बीकानेर: गायों को पानी पिलाते समय डिग्गी में डूबने से हुई महिला की मौत, मर्ग दर्ज

बीकानेर: गायों को पानी पिलाते समय डिग्गी में डूबने से हुई महिला की मौत, मर्ग दर्ज

बीकानेर: गायों को पानी पिलाते समय डिग्गी में डूबने से हुई महिला की मौत, मर्ग दर्ज

बीकानेर। गायों को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से एक विवाहित की डिग्गी में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेरूणा थाना के गांव पुनरासर निवासी अमरनाथ पुत्र मानना जाति सिद्ध ने शेरूणा थाना में सूचना की उसकी पत्नी सुमित्रा गायों को पानी पिलाने के लिए गई थी। 

इस दौरान पैर फिसलने के कारण व डिग्गी में गिर गई जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पति की सूचना के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज की है।

Bikaner: Woman dies after drowning in a tank while giving water to cows, case registered

Bikaner. A married woman died after slipping and falling into a tank while giving water to cows. According to information received from the police, Amarnath son of Manna caste Siddh, resident of village Punrasar of Sheruna police station informed Sheruna police station that his wife Sumitra had gone to give water to the cows.

During this, she slipped and fell into the tank due to which she died due to drowning in the water. Police reached on receiving information, conducted post-mortem of the body and handed it over to the family for last rites. Police has registered a case in the matter on the basis of information given by the husband of the deceased.