टीचर्स स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिक्षा मंत्री ने लगाया प्रतिबंध, तत्काल आदेश जारी

टीचर्स स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिक्षा मंत्री ने लगाया प्रतिबंध, तत्काल आदेश जारी

टीचर्स स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिक्षा मंत्री ने लगाया प्रतिबंध, तत्काल आदेश जारी

कुछ शिक्षक स्कूल में मोबाइल ले जाते हैं और वहां पर बच्चों को पढ़ाने की अपेक्षा मोबाइल ही देखते रहते हैं। ऐसे में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण शिक्षा मंत्री ने सख्त आदेश जारी कर दिये हैं। ताकि अब कोई स्कूल में मोबाइल नहीं चला सके। शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया है कि अगर कोई इस आदेश की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

मंत्री ने जारी किया आदेश
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज एक नया आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि अब सरकारी विद्यालयों में शिक्षक कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि अगर गलती से फोन स्कूल में लेकर आते हैं तो उसे प्रिंसिपल के कमरे में रखवा दिया जाएगा। वैसे स्कूल में मोबाइल लाना ही बैन है।


​शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला
शिक्षा मंत्री का कहना है कि यह सब कुछ शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए किया जा रहा है। शिक्षक अपने परिवार या अन्य लोगों को प्रिंसिपल का नंबर दे सकते हैं। जो विद्यालय में चालू रहेगा। लेकिन अन्य टीचर फोन नहीं ले जा सकेंगे। दिलावर ने कहा कि शिक्षक मोबाइल ले जाते हैं, वह या तो शेयर मार्केट देखते रहते हैं या फिर सोशल मीडिया पर समय गंवाते हैं। ऐसे मैं स्कूल में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है‌। उसे दुरुस्त करने के लिए हम यह सब कर रहे हैं। इसकी पालना आज से ही शुरू कर दी गई है। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज दोपहर अपने सरकारी आवास पर इसके बारे में जानकारी दी।

यह खबर भी पढ़ें:-

Teachers will not be able to take mobile phones to school, Education Minister imposed ban, immediate order issued

Some teachers take mobile phones to school and instead of teaching the children, they keep looking at the mobile phones there. In such a situation, the educational quality of children is being directly affected. For this reason the Education Minister has issued strict orders. So that now no one can use mobile in school. The Education Minister has clearly said that if anyone disobeys this order, action will be taken against him.

Minister issued order
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar has issued a new order today. He says that now teachers in government schools will not be able to take mobile phones to classes. He has even said that if the phone is brought to school by mistake, it will be kept in the principal's room. By the way, bringing mobile in school is banned.


Big decision of Education Minister
The Education Minister says that all this is being done to improve the quality of education. Teachers can give the principal's number to their family or others. Which will continue in the school. But other teachers will not be able to take phones. Dilawar said that teachers carry mobile phones and either keep watching the stock market or waste time on social media. In this way, the level of education in schools is continuously falling. We are doing all this to fix it. Its observance has been started from today itself. If this is not done, action will be taken against the teachers. Education Minister Madan Dilawar gave information about this at his official residence this afternoon.