राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानें कब और कैसे कर सकते हैं चेक?

राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानें कब और कैसे कर सकते हैं चेक?

राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानें कब और कैसे कर सकते हैं चेक?


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) जारी करने वाला है. बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी गई है. इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. ये सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा के 60 दिन बाद आज रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे. उनकी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से करीब 60 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है.


आरबीएसई आज शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. लोकसभा चुनाव के कारण इस बार रिजल्ट करीब 10 दिन लेट जारी किया जा रहा है.

 राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर आपको  Results लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Secondary Education (10th Class Result) लिंक पर क्लिक करें.
4. यहां अब छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
6. रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

कॉपी दोबारा चेकिंग का भी ऑप्शन
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे उनके बाद कॉपी रिचेकिंग का ऑप्शन भी होगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की डेट्स का ऐलान रिजल्ट के कुछ दिन बाद ही कर दिया जाता है, जिसमें एक निश्चित फीस अदा करके स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का पुर्नमुल्यांकन करवा सकते हैं.

बिना इंटरनेट भी देख सकेंगे राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS ओपन कर लें.
2. यहां आपको एक नया मैसेज टाइप करना होगा.
3. मैसेज में RAJIO के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
4. इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेज दें.
5. इसके बाद कुछ ही देर में मैसेज के जरिए आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दी मंगलकामनाएं
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 29 मई को 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 का परिणाम जारी किया जायेगा. मां सरस्वती की कृपा प्रत्येक बच्चे को प्राप्त हो. आप सभी विद्यार्थियों को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु अनन्त मंगलकामनाएं.'

Rajasthan Board will release 10th result today, know when and how you can check?

Rajasthan Board of Secondary Education is going to release the result of 10th board examination (RBSE 10th Result 2024) at 5 pm today. This information has been given by the board by issuing a notification a day earlier. This time about 10 lakh children had given the 10th examination. All these students can check their result by visiting the official website of the board rajeduboard.rajasthan.gov.in.

Result today after 60 days of examination

Secondary Education Board Secretary Kailash Chand Sharma while giving information said that all preparations have been completed for the board exam result. This time 10 lakh 62 thousand 341 students were registered in class 10th. Their examination was held between 7 March to 30 March. Last year in 2023, the result of class 10th was 90.49 percent. At the same time, last year the results were released in about 50 days after the completion of the examination. But this time due to the Lok Sabha elections, the exam result is being released after about 60 days.

RBSE is going to release the result of the 10th board examination today at 5 pm. Due to the Lok Sabha elections, this time the result is being released about 10 days late.

How to check Rajasthan 10th Board Result 2024?

1. First of all go to the official website of Rajasthan Board https://rajeduboard.rajasthan.gov.in.

2. Here on the homepage you will see the Results link, click on it.

3. After this click on the Secondary Education (10th Class Result) link.

4. Here now the students have to fill their roll number and other details and click on the submit button.

5. After this Rajasthan Board 10th Result will be displayed on your screen.

6. After checking the result, you can download it or take a printout of it.

Option for rechecking of copy
After the release of Rajasthan Board 10th result, students who are dissatisfied with their marks will also have the option of rechecking the copy. The dates for applying for scrutiny are announced a few days after the result, in which students can get their marks re-evaluated by paying a certain fee.

You will be able to see Rajasthan 10th Board result even without internet
1. First of all open SMS on your mobile.
2. Here you have to type a new message.
3. Give space after RAJIO in the message and write your roll number.
4. Send this message to 5676750 or 56263.
5. After this, the result will come on your phone through message in a short time.

Rajasthan Education Minister gave best wishes
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar wrote on X, 'The result of 10th Board Main Examination-2024 will be released by Rajasthan Board of Secondary Education on 29th May. May every child receive the blessings of Maa Saraswati. Infinite good wishes for all the students to get the results as per their expectations.