केन्द्रीय काराग्रह में बंद कैदी भी पियेंगे ठंडा पानी जिला प्रशासन की प्रेरणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किये जेल में 21 वाटर कूलर भेंट

केन्द्रीय काराग्रह में बंद कैदी भी पियेंगे ठंडा पानी जिला प्रशासन की प्रेरणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किये जेल में 21 वाटर कूलर भेंट

केन्द्रीय काराग्रह में बंद कैदी भी पियेंगे ठंडा पानी


जिला प्रशासन की प्रेरणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किये जेल में 21 वाटर कूलर भेंटवर्तमान में बीकानेर में भयंकर तपती गर्मी से पीड़ित नागरिकों को निजात दिलवाने के लिए हर वर्ग अपनी और से पूर्णतया प्रयास कर रहा है वहीँ जिला प्रशासन की प्रेरणा भामाशाहों को जेल में बंद कैदियों के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था के लिए भी प्रेरित कर रही है | इसी कड़ी में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा भामाशाहों के सहयोग से केन्द्रीय कारागृह बींछवाल में 21 वाटर कूलर भेंट किये गये |

सेवा प्रकल्प को हरी झंडी दिखाते हुए प्रभारी सचिव आइएएस नवीन जैन ने बताया कि इस तपती गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और पुण्य के काम में बीकानेर के भामाशाह सदेव अग्रणी रहे हैं | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह जेल के निरीक्षण के दौरान जेल में आवासित केदियों के लिए शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था ना होने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ से वाटर कूलर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था

और आज केन्द्रीय कारागृह को भामाशाहों के जरिये वाटर कूलर उपलब्ध हो गये हैं | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव अपने सहयोगी भामाशाहों के बल पर नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी जिला प्रशासन के आग्रह पर ऐसे सेवा प्रकल्प के लिए तैयार रहेगा | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, श्याम सुंदर सोनी, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, पी सी गोयल, महावीर पुरोहित, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, अमित गोयल, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए |

Prisoners in Central Jail will also drink cold water

With the inspiration of District Administration, Bikaner District Industries Association donated 21 water coolers to the jail. At present, every section of the society is making full efforts to provide relief to the citizens suffering from the scorching heat in Bikaner, while the inspiration of the District Administration is also motivating the philanthropists to arrange for cold water for the prisoners in jail. In this series, on the request of District Collector Namrata Vrishni, Bikaner District Industries Association, with the help of philanthropists, donated 21 water coolers to the Central Jail Bichwal.

While flagging off the Seva Project, In-charge Secretary IAS Naveen Jain said that making arrangements for cold water in this scorching heat is the biggest virtuous work and the philanthropists of Bikaner have always been in the forefront in doing virtuous work. District Collector Namrata Vrishni said that during the inspection of Central Jail, Bikaner District Industries Association was requested to provide water coolers as there was no adequate arrangement of cold water for the prisoners in the jail.

And today water coolers have been made available to the Central Jail through philanthropists. Bikaner District Industries Association President Dwarkaprasad Pachisia said that Bikaner District Industries Association has always been a pioneer in the work of Nar Seva Narayan Seva on the strength of its supporting philanthropists and will remain ready for such service projects on the request of the district administration in future too. On this occasion, Superintendent of Police Tejaswini Gautam, Jail Superintendent Suman Maliwal, District Industries Center General Manager Manju Nain Godara, Shyam Sundar Soni, Naresh Mittal, Virendra Kiradu, PC Goyal, Mahavir Purohit, Pintu Rathi, Arvind Chaudhary, Amit Goyal, Pawan Pachisia etc. were present.