विशाल संध्या शिविर प्रारंभ,70 से अधिक व्यक्तियों ने लिया भाग: धर्ममय  हुई  छोटी काशी  

विशाल संध्या शिविर प्रारंभ,70 से अधिक व्यक्तियों ने लिया भाग: धर्ममय  हुई  छोटी काशी  

विशाल संध्या शिविर प्रारंभ,70 से अधिक व्यक्तियों ने लिया भाग: धर्ममय  हुई  छोटी काशी  
 

बीकानेर । नत्थूसर गेट के अन्दर पुना महाराज की कोटडी में आरएमसी संस्थान एवं पुष्टिकर युवको द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म तथा अध्यात्म से परिचित करवाये जाने हेतु विशाल संध्या शिविर का  आज भव्य शुभारम्भ  हुआ ।   


आज प्रारंभ हुए इस शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी रतनलाल ओझा व ईश्वर जी छंगाणी तथा वकील जुगल जी रहे। जिन्होंने गायत्री पूजन के द्वारा शिविर का शुभारंभ करवाया। शिविर में शहर के गणमान्य जनो के साथ ही बहु संख्या मे प्रौढ़, युवक एवं बालक शिविर में निरन्तर 7 दिवस तक पण्डित आचार्य सोमदत्त के आचार्यत्व व डॉ मदन मोहन पुरोहित के सानिध्य 70 से अधिक जनों ने संध्या उपासना सीखनी प्रारंभ की । 
उल्लेखनीय है कि यह संध्या शिविर पुना महाराज की कोटडी,नत्थूसर गेट के अन्दर आगामी 7 दिन  तक सायं 8 : 00 बजे से संचलित रहेगा ।


 इस अवसर पर  पण्डित आचार्य सोमदत्त, प्रेम रतन छंगाणी ,मग्नेश्वर ओझा, चांद रत्न भादानी ,जितेंद्र, विजेंद्र रामेश्वर, मेनिया महाराज , शिवशंकर रंगा, भैरूं  आदि उपस्थित रहे।
शिवराधे छंगाणी ने सारी व्यवस्था संभाली तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संध्या के पात्र उपलब्ध करवायें।

Huge evening camp started, more than 70 people participated: Choti Kashi became religious

Bikaner. A grand evening camp was inaugurated today by RMC Institute and Pushtikar Yuvak in Pune Maharaj Ki Kotdi inside Nathusar Gate to inculcate values ​​in the new generation and to make them familiar with religion and spirituality.

The chief guests of this camp which started today were social worker Ratanlal Ojha and Ishwar Ji Changani and lawyer Jugal Ji. They inaugurated the camp by Gayatri Puja. Along with the dignitaries of the city, a large number of adults, youth and children participated in the camp. More than 70 people started learning evening worship under the guidance of Pandit Acharya Somdatt and in the company of Dr. Madan Mohan Purohit for 7 days continuously. It is worth mentioning that this evening camp will be run in Pune Maharaj's Kotdi, inside Natthusar Gate for the next 7 days from 8:00 pm.

On this occasion Pandit Acharya Somdatt, Prem Ratan Changani, Magneshwar Ojha, Chand Ratna Bhadani, Jitendra, Vijendra Rameshwar, Meniya Maharaj, Shivshankar Ranga, Bhairon etc were present.
Shivradhey Changani took care of all the arrangements and made available the evening utensils to all the trainees.