जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में राजस्थान के 4 लोगों की मौत, वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे

जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में राजस्थान के 4 लोगों की मौत, वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे

जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में राजस्थान के 4 लोगों की मौत, वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में राजस्थान के भी चार तीर्थयात्री मारे गए हैं और एक अन्य घायल है. रविवार शाम को हुए हमले में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग घायल हैं.

राजस्थान के जिन तीर्थयात्रियों की मौत हुई उनके नाम हैं - राजेंद्र प्रसाद सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और दो साल का बच्चा लिवांश किट्टू. बच्चे के पिता पवन सैनी घायल हैं. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मारे गए तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुँचाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

राजस्थान के 5 लोग वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे 
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित चौमू से 5 लोग वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे. राजेंद्र प्रसाद सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी,  ममता देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सैनी, पवन कुमार सैनी पुत्र रामलाल सैनी,  पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी और लिवांश किट्टू पुत्र पवन सैनी तीर्थयात्रियों की बस में सवार थे जिस पर आतंकवादियों ने हमला किया.


आतंकी हमले के बाद बस खाई में गिरी
जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को 40 से ज्यादा तीर्थयात्री बस से शिव खोरी मंदिर जा रहे थे जब रियासी नाम की जगह पर बस पर आतंकी हमला हुआ.

आतंकवादियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग कर दी. इससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस खाई में गिर गई. 

घटना में 9 लोगों की मौत 
इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर फायरिंग कर दी. आंतकी हमले के कारण बस ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है.

पोनी इलाके में बस पर हमला
डीसी रियासी ने घटना के बारे में बताया कि इसमें 33 लोग घायल हो गए. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं. बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने मदद की. सेना और अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया.

'उग्रवाद की वापसी'
घटना के बाद उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था. वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है. मृतकों को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों."

4 people from Rajasthan killed in terrorist attack on bus in Jammu and Kashmir, had gone to visit Vaishno Mata

Four pilgrims from Rajasthan have also been killed and another injured in the terrorist attack on a bus of pilgrims in Jammu and Kashmir. A total of 9 people were killed and 33 people were injured in the attack on Sunday evening.

The names of the pilgrims from Rajasthan who died are - Rajendra Prasad Saini, Mamta Saini, Pooja Saini and two-year-old child Livansh Kittu. The child's father Pawan Saini is injured.

Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma has directed the higher officials to send the bodies of the deceased pilgrims to their families.

5 people from Rajasthan had gone to visit Vaishno Mata

5 people from Chaumu located in Jaipur district of Rajasthan had gone to visit Vaishno Mata. Rajendra Prasad Saini son of Hanuman Sahay Saini, Mamta Devi wife of Rajendra Prasad Saini, Pawan Kumar Saini son of Ramlal Saini, Pooja Saini wife of Pawan Kumar Saini and Livansh Kittu son of Pawan Saini were travelling in a bus of pilgrims which was attacked by terrorists.

Bus fell into ditch after terrorist attack

More than 40 pilgrims were travelling by bus to Shiv Khori temple in Reasi, Jammu and Kashmir on Sunday evening when the bus was attacked by terrorists at a place called Reasi.

The terrorists ambushed the bus and opened fire on it. This caused the driver to lose balance and the bus fell into the ditch.

9 people died in the incident

9 people died and 33 were injured in this incident. Reasi SSP Mohita Sharma said that initial investigation shows that terrorists opened fire on the passenger bus going from Shiv Khori to Katra. Due to the terrorist attack, the bus driver lost balance and the bus fell into the ditch. 9 people have lost their lives in this incident.

Bus attacked in Poni area

DC Reasi told about the incident that 33 people were injured in it. Rescue operation has been completed. The identity of the passengers is not confirmed yet, they are not locals. Local people helped in the rescue work. Army and paramilitary forces were also called.

'Return of militancy'

After the incident, Omar Abdullah wrote on social media platform X, "It is unfortunate to see that areas which were earlier freed from all militants are returning to militancy. May the dead rest in peace and the injured recover soon."