बीकानेर को मिला बड़ा मौका: डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन 9 अप्रैल को दीपक शर्मा डांस एकेडमी में

बीकानेर में पहली बार "डांस का महायुद्ध" के ऑडिशन 9 अप्रैल को होंगे। फिनाले मुंबई में 1 जून को होगा, जिसे जज करेंगे धर्मेश सर। ऑडिशन के लिए इंडिया बेस्ट डांसर के रोहन सर बीकानेर पहुंचेंगे।

बीकानेर को मिला बड़ा मौका: डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन 9 अप्रैल को दीपक शर्मा डांस एकेडमी में
. .

बीकानेर को मिला बड़ा मौका: डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन 9 अप्रैल को दीपक शर्मा डांस एकेडमी में

बीकानेर में पहली बार डांस का महायुद्ध, 9 अप्रैल को होंगे ऑडिशन

बीकानेर, बीकानेरवासियों के लिए गर्व की बात है कि "डांस का महायुद्ध" जैसी ऑल इंडिया लेवल की प्रतियोगिता के ऑडिशन अब बीकानेर में भी होने जा रहे हैं। यह डांस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 1 जून को मुंबई में होगा, जिसे देश के प्रसिद्ध डांस जज धर्मेश सर जज करेंगे।

बीकानेर ऑडिशन – 9 अप्रैल

बीकानेर में ऑडिशन 9 अप्रैल 2025 को होगा और स्थान रहेगा:  दीपक शर्मा डांस एकेडमी, बीकानेर
इस ऑडिशन को खास बनाने आ रहे हैं "इंडियाज बेस्ट डांसर" शो के प्रसिद्ध डांस गुरु रोहन सर, जो खुद ऑडिशन लेंगे और प्रतिभाओं को पहचान देंगे।

जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
 रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें: 8233919733