बीकानेर से हरिद्वार-बाड़मेर रेल में कोच बढ़ाने की मांग, डीआरएम से मिले भाजपा नेता
बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम गौरव गोविल से भाजपा नेताओं ने की शिष्टाचार भेंट, रेल सेवाओं के विस्तार और हरिद्वार-बाड़मेर रेल में कोच बढ़ाने पर हुई चर्चा।

बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम से मिले भाजपा नेता, रेल सेवाओं के विस्तार पर हुई चर्चा
बीकानेर।बीकानेर रेल मंडल में हाल ही में पदस्थापित हुए डीआरएम गौरव गोविल से आज भाजपा नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में बीकानेर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के नेतृत्व में मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, मनीष सोनी और पंकज अग्रवाल शामिल हुए।
नेताओं ने डीआरएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और बीकानेर में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से हरिद्वार-बाड़मेर रेलगाड़ी में कोचों की संख्या बढ़ाने, बीकानेर से नई रेल सेवाएं शुरू करने, और रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
भाजपा नेताओं ने डीआरएम को क्षेत्रीय यात्रियों की समस्याएं भी अवगत कराई और उनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। गौरतलब है कि बीकानेर रेल मंडल पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है और इसके विकास की लंबे समय से मांग की जा रही है।