वर्कशॉप में 35 प्रतिभागियों ने सीखा- ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’
वर्कशॉप में 35 प्रतिभागियों ने सीखा- ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’
रविवार को बीकानेर के उत्सव रेस्टोरेंट के कॉन्फ्रेंस हॉल में 'यूट्यूब वर्कशॉप' का आयोजन किया गया। शगुन प्रॉडक्शन और आर. जे. रोहित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विषय ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया था। 6 घंटे की इस वर्कशॉप में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और एक्सपर्ट सुमित शर्मा से पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से 'यूट्यूब चैनल शुरु करने से लेकर सफल यूट्यूबर बनने' की यात्रा को बारीकी से समझा।
वर्कशॉप का आयोजन
इस प्रोफेशनल वर्कशॉप का आयोजन बीकानेर में पहली बार हुआ, जिसमें स्थानीय और बाहरी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीगंगानगर, खाजूवाला, श्रीकोलायत और गाढ़वाला से भी प्रतिभागी इस वर्कशॉप में शामिल हुए। 18 साल से 65 साल तक के विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया।
वर्कशॉप के सेशन
इस वर्कशॉप को कुल चार सेशन में विभाजित किया गया था:
- पहला सेशन: यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें
- दूसरा सेशन: यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन की तकनीकें
- तीसरा सेशन: यूट्यूब चैनल की ग्रोथ और मॉनेटाइजेशन
- चौथा सेशन: सवाल-जवाब का सेशन, जिसमें प्रतिभागियों के चैनल्स का एनालिसिस और ग्रोथ टिप्स दिए गए
अतिथियों की शिरकत
कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर आरपीएस ऑफिसर मानाराम गर्ग (डीवाईएसपी साइबर क्राइम), गोविंद व्यास (इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम), शिवकुमार शर्मा (साइबर विशेषज्ञ) और चंद्रकला ब्रोकिंग के निदेशक सुमति सुराणा ने शिरकत की। उन्होंने सभी कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया और साइबर क्राइम अवेयरनेस के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के सहयोगी और आयोजन
इस वर्कशॉप के आयोजन में उत्सव रेस्ट्रोरेंट, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी और ख़बर अपडेट न्यूज़ पोर्टल का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज पारीक, विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल, पिंटू शर्मा, कैलाश राठौड़, दीपक और किशोर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आर. जे. रोहित ने किया।
इस वर्कशॉप ने प्रतिभागियों को यूट्यूब से पैसे कमाने की विभिन्न तकनीकों और उपायों के बारे में जानकारी देकर उन्हें एक नई दिशा दी है।
In the workshop, 35 participants learned - 'How to earn money from YouTube?'
On Sunday, 'Youtube Workshop' was organized in the conference hall of Utsav Restaurant, Bikaner. Shagun Production and R. J. The theme of this workshop organized by Rohit was 'How to earn money from YouTube?' A total of 35 participants participated in this 6-hour workshop and understood in detail the journey from 'starting a YouTube channel to becoming a successful YouTuber' through a PPT presentation from expert Sumit Sharma.
organizing a workshop
This professional workshop was organized for the first time in Bikaner, in which local and external participants participated enthusiastically. Participants from Sriganganagar, Khajuwala, Srikolayat and Gadhwala also participated in this workshop. People of different age groups from 18 years to 65 years participated in this workshop.
workshop sessions
This workshop was divided into four sessions:
First Session: How to Start a YouTube Channel
Second session: Techniques of content creation on YouTube
Third Session: Growth and Monetization of YouTube Channel
Fourth session: Question-answer session, in which participants' channels were analyzed and growth tips were given.
attendance of guests
RPS officer Manaram Garg (DYSP Cyber Crime), Govind Vyas (Inspector, Cyber Crime), Shivkumar Sharma (Cyber Expert) and Sumati Surana, Director, Chandrakala Broking participated in the program as guests. He encouraged all the candidates by giving them certificates and also gave information about cyber crime awareness.
Event Partners and Organizers
Utsav Restaurant, Perfect Event Management Company and Khabar Update News Portal cooperated in organizing this workshop. Pankaj Pareek, Vikas Sharma, Manish Aggarwal, Pintu Sharma, Kailash Rathod, Deepak and Kishore had special support in making the program successful. Coordinating and conducting the program. J. Rohit did it.
This workshop has given a new direction to the participants by giving them information about various techniques and ways to earn money from YouTube.