संतोष सागर जी महाराज करेंगे बीकानेर में श्री शिव महापुराण का वाचन

बीकानेर में श्रावण मास के अवसर पर 27 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन जोत भारती जी के धोरे पर होगा। कथा वाचन करेंगे संतोष सागर जी महाराज।

 0
संतोष सागर जी महाराज करेंगे बीकानेर में श्री शिव महापुराण का वाचन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

संतोष सागर जी महाराज करेंगे बीकानेर में श्री शिव महापुराण का वाचन

बीकानेर, 26 जुलाई 2025/ MYCITYDILSE

श्रावण मास के पावन अवसर पर बीकानेर की पुण्य भूमि पर स्वामी श्री जोत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दिनांक 27 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शिवबाड़ी स्थित जोत भारती जी के धोरे पर संपन्न होगा।

समाजसेवी नित्यानंद पारीक ने बताया कि यह कथा प्रसिद्ध पुराण चिंतक पूज्य भाई श्री संतोष सागर जी महाराज के द्वारा की जाएगी। प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक शिव महिमा से जुड़े प्रसंगों का पाठ होगा।

शिवलिंग महिमा, रुद्राक्ष व भस्म की महिमा, सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव-विवाह, गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, अर्धनारीश्वर रूप, कार्तिकेय जन्म, गणपति प्रागट्य, दुर्वासा व हनुमान चरित्र, तुलसी विवाह, महामृत्युंजय मंत्र, पंचाक्षर मंत्र, और शिव साधना जैसे अद्भुत प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा।

श्री नारायण भारती जी महाराज का दिव्य सान्निध्य और शहर के सभी शिव भक्तों का सहयोग इस आयोजन को विशेष बनाएगा।