भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कांग्रेस की बूथ टेबल पर हुआ मधुमक्खियों का हमला

 0
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कांग्रेस की बूथ टेबल पर हुआ मधुमक्खियों का हमला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कांग्रेस की बूथ टेबल पर हुआ मधुमक्खियों का हमला

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की कार के एक्सीडेंट की ख़बर है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर के बोथरा चौक-1 पर अर्जुनराम कुछ देर रुके थे। उन्होंने यहां लस्सी पी, उसके बाद गांधी चौक की तरफ रवाना हो रहे थे, तभी नोखा रोड़ की तरफ से आए पानी कैंपर वाले वाहन ने अर्जुन की गाड़ी को ठोक दिया।

टक्कर के वक्त अर्जुनराम कार में ही थे। टक्कर तेज़ थी लेकिन अर्जुनराम बच गए। एकबारगी सब इकट्ठा हो गए। अर्जुनराम की कार पीछे से मामूली क्षतिग्रस्त हुई। लाइट टूट फूट गई। आरोपी वाहन चालक को रवाना कर दिया गया।

कांग्रेस की चुनावी टेबल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना बीकानेर के 14 नंबर बूथ की है। सुबह-सुबह वोटिंग शुरू होने के साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टेबल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक से हुए मधुमक्खियो के इस हमले के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच और उनको एकबारगी टेबल को छोड़कर जाना पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें:-


BJP candidate Arjun Ram Meghwal's car met with an accident, Congress booth table attacked by bees

There is news of car accident of BJP candidate Arjunram Meghwal. It is being told that Arjun Ram had stayed for some time at Bothra Chowk-1 of Gangashahar. He drank lassi here, after that he was leaving towards Gandhi Chowk, when a water camper vehicle coming from Nokha Road hit Arjun's car.

Arjunram was in the car at the time of the collision. The collision was strong but Arjunram was saved. At once everyone gathered. Arjunram's car suffered minor damage from the rear. The light broke. The accused driver was sent away.

Bees attacked the election table of Congress. The incident took place at booth number 14 of Bikaner. As soon as voting started early in the morning, bees attacked the tables of Congress workers. Due to this sudden attack of bees, there was panic among the Congress workers and they had to leave the table at once.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT