श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल और वेबसाल द्वारा शुरू हुआ एजुकेशन हब, कंप्यूटर, टैली और ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स उपलब्ध

बीकानेर के आसानियों के चौक में श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल और वेबसाल द्वारा संचालित ‘एजुकेशन हब’ का शुभारंभ। अब एक ही परिसर में कंप्यूटर, टैली, ग्राफिक डिजाइनिंग और 11वीं-12वीं क्लासेस की पढ़ाई।

 0
श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल और वेबसाल द्वारा शुरू हुआ एजुकेशन हब, कंप्यूटर, टैली और ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स उपलब्ध
.
MYCITYDILSE

बीकानेर में एजुकेशन हब का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा तकनीकी और स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण

बीकानेर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र आसानियों के चौक में आज श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल और वेबसाल के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एजुकेशन हब का भव्य शुभारंभ हुआ।

वेबसाल के डायरेक्टर डॉ. अमित व्यास ने बताया कि इस एजुकेशन हब का उद्देश्य बीकानेर के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करना है। संस्थान में कंप्यूटर के सभी कोर्स, आरकेसीएल आरएससीआईटी, टैली अकाउंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, बीसीए, बीए, बीकॉम वोकेशनल कंप्यूटर, एमएस एक्सेल, और कक्षा 11वीं व 12वीं (आर्ट्स व कॉमर्स) के विशेष क्लासेस करवाए जाएंगे।

श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्था कई वर्षों से बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अब यह एजुकेशन हब नई दिशा देगा, जहाँ महिलाएं और छात्राएं भी तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर समय-समय पर निशुल्क सरकारी और गैर-सरकारी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे ताकि शहर के अंदरूनी हिस्सों के विद्यार्थी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

संस्थान के एक्सपर्ट ट्रेनर्स मोहित व्यास और हर्षित व्यास ने बताया कि एजुकेशन हब को अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित किया गया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी स्वरोजगार और प्रोफेशनल कैरियर की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

एजुकेशन हब में क्रैश कोर्सेज की शुरुआत भी जल्द की जाएगी, जिसमें सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के विषय विशेषज्ञ छात्रों को ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स जैसे विषयों की विशेष क्लासेस देंगे।

बीकानेर के अंदरूनी क्षेत्र में इस तरह के समग्र शिक्षा केंद्र की स्थापना को शहरवासियों ने सराहा है। यह संस्थान आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों और नैतिक शिक्षा को भी प्रोत्साहित करेगा।

एजुकेशन हब के शुभारंभ से बीकानेर के छात्रों को अपने ही क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान और रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे वे बड़े शहरों की ओर पलायन किए बिना सफलता की नई राह पर आगे बढ़ सकेंगे।