बीकानेर बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में सनसनीखेज मोड़: मुख्य आरोपी के पिता विजय बंसल गाजियाबाद से गिरफ्तार
बीकानेर हत्याकांड में नया खुलासा: मुख्य आरोपी रोहित बंसल का पिता विजय बंसल गाजियाबाद से गिरफ्तार, पुलिस ने पूर्व-नियोजित साजिश का किया पर्दाफाश।

बीकानेर बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में सनसनीखेज मोड़: मुख्य आरोपी के पिता विजय बंसल गाजियाबाद से गिरफ्तार
बीकानेर | मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में घटित बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस बहुचर्चित मामले में मुख्य आरोपी रोहित बंसल के पिता विजय बंसल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, विजय बंसल न केवल साजिश में शामिल था, बल्कि वारदात के बाद घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गया था।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने जानकारी दी कि हत्या की यह साजिश पूर्व नियोजित (pre-planned) थी। आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ में अपनी गाड़ी खड़ी की और इशु नामक युवक को उसकी निगरानी पर लगाया। लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी बीकानेर पहुंचे और हत्या को अंजाम देने के बाद किराए की गाड़ी से गाजियाबाद फरार हो गए।
पुलिस अभी भी दो फरार आरोपियों कर्मवीर और सुमित की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि आरोपी प्रिया सिसोदिया का पिता कर्मवीर स्वयं को तांत्रिक बताकर बुजुर्ग दंपति से संबंध बनाता था। पुलिस इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड कर्मवीर को मान रही है।