बीकानेर: गैंगस्टर के नाम पर धमकी, बोले- व्यापार करना है तो हर महीने फिरौती
बीकानेर के नोखा में एक स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी। आरोपियों की गाड़ियों पर भाजपा के बैनर भी लगे थे।

बीकानेर: गैंगस्टर के नाम पर धमकी, बोले- व्यापार करना है तो हर महीने फिरौती
बीकानेर।जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यापारी के घर में घुसकर 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी। घटना रोड़ा गांव निवासी शंकरलाल सोनी के घर पर हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय शंकरलाल की पत्नी घर पर अकेली थी। तभी पांच गाड़ियों में सवार होकर 8-10 लोग घर में घुसे और पिस्टल दिखाकर धमकी दी। आरोपियों में सुरेश नामक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल थी, जिसने खुद को संदीप पारीक का आदमी बताया और कहा कि व्यापारी को व्यापार करना है तो हर महीने फिरौती देनी होगी।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने पत्नी के साथ मारपीट की और पूरे घर में दहशत फैला दी। सभी गाड़ियों पर भाजपा नेता के बैनर लगे हुए थे, जिससे मामला और भी विवादास्पद बन गया है।
शोर-शराबा सुनकर पास-पड़ोस के लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने शंकरलाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि मामले में दो लोगों को राउंडअप किया गया है और एक गाड़ी जब्त कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।