बीकानेर में चार दिन पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग, घर का सामान भी जलकर राख
बीकानेर के नोखा में एक घर के अंदर खड़ी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में स्कूटी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

बीकानेर में चार दिन पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग, घर का सामान भी जलकर राख
बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ, जब एक घर के अंदर खड़ी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह घटना गौतम नगर, वार्ड नंबर 2 में निवासी जितेंद्र पंचारिया के घर पर घटित हुई। स्कूटी महज चार दिन पहले ही खरीदी गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी चार्ज पर नहीं लगी थी, फिर भी उसमें अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पास में रखा फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन प्राथमिक जांच में बैटरी में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता की लहर दौड़ गई है।