अर्जुनराम मेघवाल की पहल से नाल ग्राम में शुरू होगी PHC सेवा
बीकानेर जिले के नाल ग्राम को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली। ग्रामीणों को अब गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

नाल ग्राम को मिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास रंग लाए
बीकानेर। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर जिले के नाल ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की स्वीकृति मिल गई है। इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मुख्य लक्ष्य चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाना है। उन्होंने कहा, "अच्छी शिक्षा और इलाज हर व्यक्ति का अधिकार है और सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।"
नाल ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय निवासियों को आपातकालीन और प्राथमिक उपचार की सुविधा गांव में ही उपलब्ध होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कदम नाल ग्राम ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
Naal village gets primary health center, efforts of Union Law Minister Arjun Ram Meghwal paid off
Bikaner. Due to the efforts of Union Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal, approval for Primary Health Center (PHC) has been received in Naal village of Bikaner district. With this decision, people of rural areas will no longer have to turn to the city for basic health services.
Union Minister Meghwal said that the main goal of the double engine government is to strengthen and modernize medical services. He said, "Good education and treatment is the right of every person and the government is continuously working in this direction."
With the opening of the Primary Health Center in Naal village, emergency and first aid facilities will be available to the local residents in the village itself, which will save time and resources.
Khajuwala MLA Vishwanath Meghwal thanked Union Law Minister Arjun Ram Meghwal and Chief Minister Bhajan Lal Sharma for this approval. He said that this step will prove beneficial not only for Naal village but also for the surrounding rural areas.