बीकानेर में स्वच्छता के लिए जुटी टीम 'ओवर फॉर नेशन' और ब्राह्मण महासभा

बीकानेर में टीम 'ओवर फॉर नेशन' और राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने परशुराम सर्किल पर मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया, पेड़ों की छंटाई और फव्वारों की सफाई की।

बीकानेर में स्वच्छता के लिए जुटी टीम 'ओवर फॉर नेशन' और ब्राह्मण महासभा
. .

'ओवर फॉर नेशन' और राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने परशुराम सर्किल पर चलाया स्वच्छता अभियान

बीकानेर। टीम 'ओवर फॉर नेशन' और राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज पब्लिक पार्क स्थित परशुराम सर्किल पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पेड़ों की छंटाई, पानी निकासी, फव्वारों की सफाई तथा पूरे सर्कल और शनि मंदिर तक सफाई कार्य किया गया।

टीम 'ओवर फॉर नेशन' के सदस्यों नवीन शर्मा, वसंत, मानक व्यास, वंदना शर्मा, कपिल शर्मा, डॉ. विशाल मलिक, पल्लव मुखर्जी, यशस्वी पाराशर, मनोज सोनी, अजय व्यास, शक्ति सिंह, बृजेंद्र त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, अरुण चंद, सनी शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
वहीं, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया के नेतृत्व में आनंद पारीक, अजय व्यास, राजीव पंचारिया, मोनिका गौड़, शोभा सारस्वत, ओमप्रकाश गौड़, देवेंद्र सारस्वत, भगवती प्रसाद गौड़, मनीष गौड़ और देवदत्त शर्मा ने अभियान को सफल बनाया।

अभियान का उद्देश्य शहर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूती देना था।