शख्स ने योग से ऐसी बीमारी को हराया, जिसका नाम सुनते ही आत्मा तक कांप जाए, मौत होना तय

शख्स ने योग से ऐसी बीमारी को हराया, जिसका नाम सुनते ही आत्मा तक कांप जाए, मौत होना तय

शख्स ने योग से ऐसी बीमारी को हराया, जिसका नाम सुनते ही आत्मा तक कांप जाए, मौत होना तय

योग का प्रभाव और उसका नियमित अभ्यास की मदद से गंभीर बीमारियों को हराने के लिए लोग योग का सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के भरतपुर जिले से। भरतपुर में रहने वाले एक शख्स ने योग के नियमित अभ्यास से कैंसर जैसी बीमारी को मात दे दी है। हांलाकि कैंसर का पहले ट्रीटमेंट कराया था, लेकिन बाद में वह फिर से बढ़ने लगा था। ऐसे में आयुर्वेदाचार्य की मदद से योग में दक्षता हासिल की और अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

भरतपुर के रहने वाले सुचित खंडेलवाल ने बताया कि साल 2012 में मुंह के कैंसर के बारे में पता चला था। इससे पहले तो इसे सामान्य बीमारी मानकर इलाज ले रहे थे। लेकिन बाद में जांच में कैंसर पाया गया। ऐसे में कैंसर का जयपुर में ऑपरेशन कराया। डॉक्टर का कहना था कि मुंह बहुत कम खुलेगा और सिर्फ तरल पदार्थ ही खा सकते हैं। कुछ दिन इलाज को फॉलो किया, लेकिन फिर से मुंह में संक्रमण होने लगा तो डॉक्टर ने भी हाथ खींच लिए। कुछ दिन थेरेपी और जटिल प्रक्रिया से गुजरने के बाद भी जब पूरी तरह से चीजें काबू नहीं हो सकीं तो ऐसे में आर्युवेद का सहारा लिया।

कई तरह से योगाभ्यास की मदद से दूरी की बीमारी

प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम समेत कई योग सीखे और हर दिन एक घंटा तक अभ्यास किया। सिर्फ दो महीने ही संक्रमण खत्म हो गया और मुंह पूरा खोलने लग गया। तरल के साथ ही खाना भी शुरू कर दिया और परेशानी खत्म हो गई। उसके बाद से अब तक लगातार, यानी दस साल से लगातार योग कर रहे हैं और सब कुछ नियंत्रण में चल रहा है। सुचित का कहना है कि कैंसर से अधिकतर लोगों को मरते ही देखा है, मन में भय था कि कहीं मेरा भी हाल यही ना हो जाए। इलाज के साथ योगासन जारी रखा और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

A person defeated such a disease with yoga, whose name makes the soul tremble, death is certain

With the help of the effect of yoga and its regular practice, people are resorting to yoga to defeat serious diseases. One such case has come to light from Bharatpur district of Rajasthan. A person living in Bharatpur has defeated a disease like cancer with the help of regular practice of yoga. Although he had undergone treatment for cancer earlier, but later it started growing again. In such a situation, with the help of Ayurvedacharya, he gained proficiency in yoga and is now completely healthy.

Suchit Khandelwal, a resident of Bharatpur, told that he came to know about mouth cancer in the year 2012. Earlier, he was taking treatment considering it a normal disease. But later cancer was found in the investigation. In such a situation, he got the cancer operated in Jaipur. The doctor said that the mouth will open very little and only liquids can be eaten. He followed the treatment for a few days, but when the infection started in the mouth again, the doctor also withdrew. Even after undergoing therapy and complex procedures for a few days, when things could not be completely controlled, I took the help of Ayurveda.

Cure of the disease with the help of many types of yoga

Learned many yogas including Pranayama, Kapalbhati, Anulom Vilom and practiced for an hour every day. The infection was cured in just two months and I started opening my mouth completely. Started eating with liquids and the problem was over. Since then, I have been doing yoga continuously for ten years and everything is under control. Suchit says that he has seen most people dying of cancer, there was a fear in his mind that the same condition may happen to me. Continued yoga along with treatment and now he is completely healthy.