मौत के गड्डे से पूरे गांव में कोहराम: जो नीचे गया वो वापस नहीं लौटा, 3 लोगों की गई जान
मौत के गड्डे से पूरे गांव में कोहराम: जो नीचे गया वो वापस नहीं लौटा, 3 लोगों की गई जान
राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। आज सवेरे भरतपुर में सीवर चैंबर की सफाई करने के दौरान बड़ी घटना हुई है। जहरीली गैसों के संपर्क में आने के कारण पांच मजदूर बेहोश हो गए। उनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भरतपुर जिले के लखनुपर थाना इलाके में स्थित नंगला मई गांव की है।
एक बार जो नीचे आया वो वापस नहीं लौटा
दअसल गांव में रहने वलो टीकम नाम के एक व्यक्ति के यहां काफी समय से बंद सीवर चैंबर की सफाई का काम हो रहा था। वहां काम कर रहे आकाश और करण नाम के दो मजदूर अचानक चैंबर में गिर गए और बेहोश हो गए। उनको बाहर निकालने के लिए मकान का मालिक टीकम और उसका भाई नरेश भी नीचे उतरा। लेकिन दोनो भी बेहोश हो गए। फिर परिवार का एक अन्य सदस्य इंदर भी वहां नीचे गया लेकिन वह भी उपर नहीं आ सका।
मौत के गड्डे से पूरे गांव में मचा कोहराम
बाद में रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। जब पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक मकान मालिक टीकम एवं आकाश और करण की मौत हो चुकी थी। नरेश और इंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले और अस्पताल में भर्ती सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
The whole village is in chaos due to the death pit: Whoever went down did not return, 3 people lost their lives
There is big news from Bharatpur district of Rajasthan. A big incident has happened in Bharatpur this morning while cleaning the sewer chamber. Five workers fell unconscious due to exposure to poisonous gases. So far three of them have died and the condition of two remains critical. The incident is of Nangla Mai village located in Lakhanpur police station area of Bharatpur district.
Whoever went down once did not return
Actually, the cleaning work of the sewer chamber which was closed for a long time was going on at the house of a person named Tikam living in the village. Two workers named Akash and Karan working there suddenly fell into the chamber and became unconscious. To take them out, the owner of the house Tikam and his brother Naresh also went down. But both also became unconscious. Then another member of the family Inder also went down there but he too could not come up.
The death pit caused chaos in the entire village
Later the rescue team was called to the spot. When the police and rescue team reached the spot, they started the rescue work. But by then the house owner Tikam and Akash and Karan had died. Naresh and Inder have been admitted to the hospital. The condition of both remains very critical. There is chaos in the entire village. All the people who died and those admitted in the hospital are said to be relatives.