क्रूर आशिक से मिलिए: 'मंगेतर के साथ पहले मनाई सुहागरात, फिर काट दिया गला'...कहानी शांकिग

क्रूर आशिक से मिलिए: 'मंगेतर के साथ पहले मनाई सुहागरात, फिर काट दिया गला'...कहानी शांकिग

क्रूर आशिक से मिलिए: 'मंगेतर के साथ पहले मनाई सुहागरात, फिर काट दिया गला'...कहानी शांकिग

राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। किराए पर कमरा रहने वाले सोनू शर्मा नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी । गला काटने से पहले आरोपी ने युवती के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना आज दोपहर करीब 2:00 बजे बाद की बताई जा रही है।


मंगेतर बताकर कमरे पर गर्लफ्रेंड को लाता था
मथुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि पटपरा मोहल्ले में रहने वाला 28 साल का सोनू मूल रूप से भरतपुर जिले के कांमा कस्बे का रहने वाला है ,लेकिन कुछ दिनों से पटपरा मोहल्ले में किराए पर रह रहा है । वह एक दवा कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। जिस मकान में वह रह रहा है वह मकान एक रिटायर पुलिस अधिकारी का है। सोनू आज सवेरे करीब 10:00 बजे पूनम नाम की एक लड़की को अपने रूम पर लाया था , पुलिस अधिकारी के भाई ने जब इस बारे में पूछताछ की तो उसे बताया कि यह उसकी मंगेतर है। दोनों की सगाई हो चुकी है। यह कुछ देर बाद यहां से चली जाएगी ।

लड़की का गला काटकर अपनी नस भी काटी
जब मकान से दोपहर करीब 2:00 बजे चीखने की आवाज आई तो मकान मालिक कमरे की तरफ दौड़े, पता चला सोनू बाहर आ रहा है और उसके हाथ से खून आ रहा है। पुलिस ने बताया कि सोनू ने पूनम की गला काटकर हत्या कर दी और खुद के हाथ की नस काट ली । लेकिन उसके बाद हाथ दबाकर खून को काबू कर लिया। फिलहाल सोनू का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पुलिस हिरासत में है ।

इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूनम के साथ सोनू ने संबंध भी बनाए हैं। इस बारे में जांच पड़ताल कर रहे हैं। कमरे से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चल रहा है कि दोनों काफी समय हम बिस्तर रहे हैं । इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है।

Meet the cruel lover: 'First celebrated wedding night with fiance, then slit his throat'...story sharing

Big news is coming out from Bharatpur district of Rajasthan. A young man named Sonu Sharma, who lived in a rented room, murdered his girlfriend. Before slitting her throat, the accused had physical relations with the girl. Mathura Gate police station of the district is investigating this entire incident. At present the accused has been taken into custody by the police. The incident is being reported today around 2:00 pm.


Used to bring his girlfriend to the room pretending to be his fiance.
Mathura Gate police station said that 28 year old Sonu, living in Patpara locality, is originally a resident of Kama town of Bharatpur district, but has been living on rent in Patpara locality for some days. He works as a salesman in a pharmaceutical company. The house in which he is living belongs to a retired police officer. Sonu had brought a girl named Poonam to his room around 10:00 am today. When the police officer's brother inquired about this, he told him that she was his fiancee. Both are engaged. It will leave from here after some time.

After slitting the girl's throat, he also cut his own vein.
When the sound of screaming came from the house at around 2:00 pm, the landlord ran towards the room and found out that Sonu was coming out and blood was coming from his hand. Police said that Sonu killed Poonam by slitting her throat and cut the vein of his own hand. But after that he controlled the bleeding by pressing his hands. At present Sonu has been admitted to the hospital. He is in police custody.

Panic in the entire area due to this murder
Police officials say that Sonu has also had a relationship with Poonam. We are investigating about this. Some evidence has been found from the room which shows that both of us were in bed for a long time. This massacre has spread panic in the entire area.