23 दिन बाद बीकानेर पुलिस ने नोएडा से बरामद की चोरी हुई थार, शातिर चोर शंकर तेली गिरफ्तार, गिरोह का सरगना आस मोहम्मद फरार
बीकानेर पुलिस ने 23 दिन की जांच के बाद नोएडा से चोरी हुई थार गाड़ी को बरामद किया। जयपुर निवासी शंकर तेली गिरफ्तार, गिरोह का सरगना आस मोहम्मद फरार।

23 दिन बाद बीकानेर पुलिस ने नोएडा से बरामद की चोरी हुई थार, शातिर चोर शंकर तेली गिरफ्तार, गिरोह का सरगना आस मोहम्मद फरार
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र से 27 जून को चोरी हुई थार गाड़ी आखिरकार 23 दिन की सघन पुलिस कार्यवाही के बाद नोएडा से बरामद कर ली गई। बीकानेर पुलिस ने इस बड़ी सफलता में शातिर चोर शंकर तेली को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना आस मोहम्मद सहित अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
थार गाड़ी की चोरी बीकानेर के पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई के घर के सामने से हुई थी। चोरों ने पहले रैकी की और फिर मौका पाकर वाहन चुरा ले गए। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन्हें सीकर टोल पर ट्रेस किया।
इस गिरोह में मेरठ निवासी आस मोहम्मद, जयपुर का शंकर तेली, उत्तराखंड का वसीम और दिल्ली का धर्मेन्द्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना आस मोहम्मद अब तक 65 वाहन चोरी के मामलों में नामजद है। पुलिस की तत्परता और यूपी पुलिस की मदद से नोएडा में दबिश दी गई और चोरी हुई थार को बीकानेर लाया गया।
पूर्व पार्षद विश्नोई ने बीकानेर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि “यह पुलिस की अथक मेहनत और समर्पण का परिणाम है।”