बीकानेर में इस जगह 23 गाड़ियां पकड़ीं, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना

 0
बीकानेर में इस जगह 23 गाड़ियां पकड़ीं, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना

बीकानेर में इस जगह 23 गाड़ियां पकड़ीं, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना


बीकानेर। खान विभाग ने सिलिका सैंड की ओवरलोड और अवैध रूप से ले जाई जा रही 23 गाड़ियां पकड़ी हैं। इनमें से 16 गाड़ियों से 26.15 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। बीकानेर जिले में क्ले, बजरी और सिलिका सैंड की रॉयल्टी वसूली का ठेका 31 मार्च को समाप्त हो चुका है नए ठेके की शुरुआत करीब 15 दिन बाद होगी वर्तमान में नाके के नहीं होने के कारण माफिया गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं

और धड़ल्ले से प्ले बजरी और सिलाई का सेंड का अवैध खनन और निर्गमन करने लगे हैं। मंगलवार को खान और परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन, निर्गमन और ओवरलोड निकल रही गाड़ियों पर आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान अवैध और ओवरलोड 23 गाड़ियां पकड़ी गई। खान विभाग ने इनमें से 16 गाड़ियों से 26.15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। शेष सात गाड़ियां नाल पुलिस थाने में खड़ी की गई हैं।

23 vehicles caught at this place in Bikaner, fine worth lakhs of rupees collected


Bikaner. The Mines Department has seized 23 vehicles that were overloaded and carrying illegal silica sand. Out of these, a fine of Rs 26.15 lakh has been collected from 16 vehicles. The contract for royalty collection of clay, gravel and silica sand in Bikaner district has ended on March 31. The new contract will start after about 15 days. At present, due to lack of checkpoint, mafia gang members have become active.

And they have started illegally mining and releasing play gravel and sewing sand indiscriminately. On Tuesday, the Mines and Transport Department, along with the police, conducted surprise checking on vehicles passing through illegal mining, mining and overloaded vehicles. During this period, 23 illegal and overloaded vehicles were caught. The Mines Department has collected a fine of Rs 26.15 lakh from 16 of these vehicles. The remaining seven vehicles have been parked at Nal police station.