मीरा शाखा की अनूठी पहल,मनाया वर्ल्ड ऑटिजम अवेयरनेस डे
मीरा शाखा की अनूठी पहल,मनाया वर्ल्ड ऑटिजम अवेयरनेस डे
जन जन जागरूकता कि ऐसी बनाये सीढ़ी ऑटिजम से पीड़ित ना हो आने वाली पीढ़ी 2 अप्रैल, वर्ल्ड ऑटिज़म अवेयरनेस डे पर भारत विकास परिषद् मीरा शाख़ा एवम् शाइनिंग स्टार चाइल्ड हेल्थकेयर द्वारा एक ड्राइंग कंपीटिशन करवाया गया जिसमे 50 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वाराहम विशेष बच्चो को सामान्य बच्चो के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं
जिस से की उन्हें मुख्य धारा मे ला सके एवं उन्हें इसके लिये प्रोत्साहित कर सके इस बार के वर्ल्ड ऑटिजम अवेयरनेस डे(2024) की थीम " रंगों की दुनिया" है। इस दिन को यादगार बनाने एवं समाज को ऑटिजम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मीरा शाखा के सदस्यों एवं शाइनिंग स्टार चाइल्ड हेल्थ केयर के डॉ सुचिता एवं उनके स्टाफ थेरापिस्ट आदि सदस्यों ने एक कोशिश करी जिस से आपका व हमारा छोटा सा प्रयास उनके जीवन मे खुशियों के रंग बरसा दे।इस दिन सामान्य एवं ऑस्टिटिक बच्चो के लिये एक ड्राइंग कम्पटीशन करवाया गया जिसमे दोनों तरह के बच्ची ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् के नियमानुसार माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात् वंदे मातरम् गीत गाया गया तत्पचात् डॉ गोम्बर ने बच्चो एवम् उनके पैरेंट्स से एक संवाद के तहत ऑटिस्टिक बच्चों के बारे मे बातचीत करी शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल नें इस दिन की आवयशता क्यू हुई व यह दिन हर साल 2nd अप्रैल कोपूरे विश्व मे मनाया जाता है
के बारे मे बताया फिर डॉ सूचिता ने बताया कि कैसे उनका सेंटर व स्टाफ स्पेशल चाइल्ड बच्चो के साथ कार्य करते है एवं छवि गुप्ता एवं स्टाफ द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया ड्राइंग प्रतियोगिता करवायी गई इसमें सभी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सर्टिफ़िकेट्स एवं प्राइज मीरा शाख़ा व शाइनिंग स्टार हेल्थ केयर की तरफ़ से दिए गए कार्यक्रम मे डॉ गोम्बर मीरा शाख़ा अध्यक्ष ऋतु मित्तल डॉ सुचिता बोथरा सचिव छवि गुप्ता वित्त सचिव ललिता गुप्ता डॉ मीनाक्षी गोम्बर हेमा सिंह रतन गुप्ता डॉ मंजु कच्छवा डॉ सोनिया गुप्ता रूपशा शाइनिंग स्टार का पुरा स्टाफ मौजूद रहा ।
Mira Shakha's unique initiative, celebrated World Autism Awareness Day
Public awareness should be created so that the coming generation does not suffer from autism.On April 2, World Autism Awareness Day, a drawing competition was organized by Bharat Vikas Parishad Meera Shakha and Shining Star Child Healthcare in which more than 50 children participated. Through such programs we are trying to connect special children with normal children.
So that we can bring them into the mainstream and encourage them for this, the theme of this time World Autism Awareness Day (2024) is “World of Colours”. With the aim of making this day memorable and making the society aware about autism, the members of Meera branch and Dr. Suchita and her staff therapists of Shining Star Child Health Care made an effort through which your and our small efforts can make a difference in their lives. May it shower colors of happiness. On this day, a drawing competition was organized for normal and autistic children in which both types of girls participated.
The program was started as per the rules of the Council by lighting the lamp in front of Maa Bharati, after which Vande Mataram song was sung. After that, Dr. Gomber talked to the children and their parents about autistic children in a dialogue. Branch President Ritu Mittal said the need of this day. Why is this day celebrated every year on 2nd April all over the world?
Then Dr. Nothitha told how her center and staff work with special children and the entire program was conducted by Chhavi Gupta and staff. A drawing competition was organized and all the children were encouraged and given certificates and prizes. Meera In the program given by the branch and Shining Star Health Care, Dr. Gomber Meera Branch President Ritu Mittal Dr. Suchita Bothra Secretary Chhavi Gupta Finance Secretary Lalita Gupta Dr. Meenakshi Gomber Hema Singh Ratan Gupta Dr. Manju Kachhwa Dr. Sonia Gupta Rupsha The entire staff of Shining Star was present. Stayed .