मेले में घेरकर की मारपीट,आभूषण और हजारों की नकदी छीनने का आरोप

मेले में घेरकर की मारपीट,आभूषण और हजारों की नकदी छीनने का आरोप
मेले में घेरकर की मारपीट,आभूषण और हजारों की नकदी छीनने का आरोप
 
बीकानेर। मेले में घेरकर किन्नर के चेलों के साथ लूट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में श्रीरामसर निवासी चंदाबाई किन्नर ने पायल,सुनीता,करण उर्फ करणिया,राजु व आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। 
 
प्रार्थिया ने बताया कि 16 सितम्बर को अपने चेलों के साथ कोड़मदेसर मेले में गई हुई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसके चेलों के साथ मारपीट की और घेर कर चेलों से सोनेे का झूमका,मंगलसूत्र,सोने की चेन,25 हजार रूपए नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने चंदाबाई की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Accused of beating up the disciples of a transgender in a fair and snatching jewelry and thousands of rupees in cash
 
Bikaner. A case of robbery of the disciples of a transgender in a fair has come to light. In this regard, Chandabai transgender, resident of Shriramsar, has filed a case against Payal, Sunita, Karan alias Karaniya, Raju and eight others in Gajner police station.
 
The applicant said that she had gone to Kodmadesar fair with her disciples on 16 September. During this time, the accused beat up her disciples and surrounded them and snatched away gold jhumka, mangalsutra, gold chain and cash worth 25 thousand rupees from them. Police has registered a case on the basis of Chandabai's report and started investigation.