दोनों बैंक में अफसर, 6 महीने पहले की लव मैरिज, अब की कर दी पत्नी की हत्या
दोनों बैंक में अफसर, 6 महीने पहले की लव मैरिज, अब की कर दी पत्नी की हत्या
राजस्थान के सीकर जिले के नजदीक नीम का थाना जिले में एक बैंक कर्मी महिला का शव मिला है । वह कल रात अपने पति से मिलने के लिए पार्क में गई थी। आज सवेरे उसका शव पुलिस ने बुरी हालत में बरामद किया है । उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। पति का फोन नॉट रीचेबल है। पुलिस और लड़की के माता-पिता लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की जांच नीम का थाना पुलिस कर रही है ।
3 महीने से पति पत्नी में चल रहा था विवाद
पुलिस ने बताया कि भरोला रोड पर 30 साल की शिखा का शव बरामद हुआ है । उसके पति का नाम पंकज है। शिखा और पंकज दोनों ने 6 महीने पहले लव मैरिज की थी । लेकिन 3 महीने से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था ।
शिखा और पंकज बैंक में करते थे नौकरी
शिखा और पंकज दोनों बडौदा क्षेत्रीय राजस्थान ग्रामीण बैंक में काम करते थे । दोनों की मुलाकात वहीं पर हुई थी। लेकिन कुछ समय पहले पंकज का ट्रांसफर नीमकाथाना में ही किसी दूसरी शाखा में हो गया था । बताया जा रहा है तभी से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे ।
पति से मिलने पार्क गई थी शिखा
शिखा कल रात करीब 9:00 बजे नजदीक के पार्क में पंकज से मिलने गई थी । लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी । शिखा के माता-पिता ने नीम का थाना पुलिस में बेटी की मिसिंग रिपोर्ट दी थी । आज करीब 11:00 बजे बेटी का शव पुलिस ने बरामद किया है । जो बुरी हालत में मिला है । पंकज पर हत्या का आरोप लग रहा है । उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Both are officers in banks, had a love marriage 6 months ago, now they killed their wife
The body of a bank employee woman has been found in Neem Ka Thana district near Sikar district of Rajasthan. She had gone to the park last night to meet her husband. This morning, the police recovered her body in a bad condition. Her family has been informed about this. The husband's phone is not reachable. The police and the girl's parents are constantly trying to contact him. The incident is being investigated by Neem Ka Thana police.
There was a dispute going on between the husband and wife for 3 months
The police said that the body of 30-year-old Shikha has been recovered from Bharola Road. Her husband's name is Pankaj. Shikha and Pankaj both had a love marriage 6 months ago. But for 3 months, there was a dispute going on between them over something.
Shikha and Pankaj used to work in a bank
Shikha and Pankaj both used to work in Baroda Regional Rajasthan Gramin Bank. Both of them met there. But some time ago Pankaj was transferred to some other branch in Neem Ka Thana. It is being told that since then there was a dispute between the two over some matter. Both were living separately.
Shikha had gone to the park to meet her husband
Shikha had gone to meet Pankaj in a nearby park at around 9:00 pm last night. But she did not return after that. Shikha's parents had given a missing report of their daughter to Neem Ka Thana Police. Today at around 11:00 am the police recovered the body of the daughter. Which was found in a bad condition. Pankaj is being accused of murder. He is not being contacted.