लड़कियां हो जाएं अलर्ट: फ्री की एक कोल्ड ड्रिंक ने लड़की का जीवन कर दिया तबाह

लड़कियां हो जाएं अलर्ट: फ्री की एक कोल्ड ड्रिंक ने लड़की का जीवन कर दिया तबाह

लड़कियां हो जाएं अलर्ट: फ्री की एक कोल्ड ड्रिंक ने लड़की का जीवन कर दिया तबाह

खबर राजधानी जयपुर से है । जहां दौसा जिले में रहने वाली एक लड़की ने भविष्य बनाने के लिए जयपुर के कोचिंग में पढ़ने की तैयारी की । वह बस से जयपुर पहुंची और 2 महीने पहले उसने एक कोचिंग भी ज्वाइन कर ली । लेकिन अपने एक दोस्त के द्वारा दी गई मुफ्त की कोल्ड ड्रिंक ने लड़की का भविष्य तबाह कर दिया है और अब वह भयंकर अवसाद में जी रही है। माता-पिता उसकी हालत देखकर परेशान है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है और सोडाला थाने में केस दर्ज किया गया है ।


वो दौसा से जयपुर आ रही थी...
25 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 2 महीने पहले दौसा जिले से बस से जयपुर आ रही थी। बस में उसे दौसा का ही रहने वाला पिंटू गुर्जर नाम का एक लड़का मिला । उसने बताया वह भी जयपुर में पढ़ने जा रहा है और उसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई । दोनों ने एक दूसरे को फोन नंबर दिया और बाद में जयपुर आने के बाद फोन से भी बातचीत होने लगी।

लड़की ने पहले किया इंकार...फिर उसके कपड़े तक उतर गए
कुछ दिन पहले पिंटू ने लड़की को मिलने के लिए रिद्धि सिद्धि चौराहे पर बुलाया ,लेकिन लड़की ने आने से इनकार कर दिया। पिंटू ने कहा कि उसे कोचिंग से संबंधित कोई बातचीत करनी है । 


तो नजदीक ही किराए पर रहने वाली लड़की रिद्धि सिद्धि चौराहे पर पहुंच गई । वहां पिंटू अपने एक साथी के साथ कार लेकर खड़ा था। लड़की को कार में बिठाया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी । उसके बाद बातचीत शुरू हुई और पिंटू ने कार चलना शुरू कर दिया। कुछ दूर तक जाते ही लड़की बेहोश हो गई। पिंटू और उसका साथी उसे अपने तीसरे दोस्त के कमरे पर ले गए वहां ले जाकर दोनों ने लड़की के साथ रेप किया और उसके नग्न वीडियो बनाई।

कई बार किया रेप, खौफ में लड़की ने पढ़ाई तक छोड़ दी
होश में आने पर लड़की को उसके घर छोड़ दिया । बाद में यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने कई बार रेप किया । लड़की ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी तो परिवार वाले परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । पिंटू और उसके साथी की तलाश की जा रही है । उधर लड़की ने पढ़ाई लिखाई छोड़ दी है । वह इस घटना के बाद से अवसाद में चली गई है।

Girls be alert: A free cold drink ruined a girl's life

The news is from the capital Jaipur. Where a girl living in Dausa district prepared to study in a coaching institute in Jaipur to make her future. She reached Jaipur by bus and joined a coaching institute 2 months ago. But the free cold drink given by one of her friends has ruined the girl's future and now she is living in severe depression. Her parents are worried seeing her condition. The police have been informed about this entire incident and a case has been registered at Sodalala police station.

She was coming to Jaipur from Dausa...
The 25-year-old girl told the police that she was coming to Jaipur by bus from Dausa district 2 months ago. In the bus, she met a boy named Pintu Gurjar, who also lives in Dausa. He told that he is also going to study in Jaipur and after that both of them started talking. Both of them gave each other phone numbers and later after coming to Jaipur, they started talking on the phone as well.

The girl first refused...then even her clothes came off

A few days ago Pintu called the girl to meet him at Riddhi Siddhi Chowk, but the girl refused to come. Pintu said that she had to talk about something related to coaching.

Then the girl who was living on rent nearby reached Riddhi Siddhi Chowk. There Pintu was standing with a car with one of his friends. He made the girl sit in the car and gave her a cold drink to drink. After that the conversation started and Pintu started driving the car. After going some distance, the girl fainted. Pintu and his friend took her to their third friend's room, where both of them raped the girl and made a nude video of her.

Raped several times, the girl even left her studies in fear

When she regained consciousness, they left the girl at her home. Later, threatening to make this video viral, both of them raped her several times. When the girl informed her family about this, the family members got worried. They informed the police and the police have registered a case. Pintu and his companion are being searched for. Meanwhile, the girl has given up her studies. She has gone into depression after this incident.