पूर्व भाजपा पार्षद को ठेकेदार ने दी "नहर में फेंकने" की धमकी, सुरक्षा की गुहार

पूर्व पार्षद स्वर्ण सिंह ने ठेकेदार पर धमकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा। जानिए हनुमानगढ़ के वार्ड 4 में क्या हुआ।

पूर्व भाजपा पार्षद को ठेकेदार ने दी "नहर में फेंकने" की धमकी, सुरक्षा की गुहार
. .

पूर्व पार्षद को नहर में फेंकने की धमकी, ठेकेदार पर गंभीर आरोप | हनुमानगढ़ में बढ़ा विवाद

हनुमानगढ़,  वार्ड 4 के पूर्व भाजपा पार्षद स्वर्ण सिंह ने नगर परिषद द्वारा नियुक्त ठेकेदार पर गंभीर धमकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। स्वर्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जान और संपत्ति की सुरक्षा की मांग की है

उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व नगर परिषद ने उनके वार्ड में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण का टेंडर मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। वर्तमान में निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं देखी जा रही हैं। जब पूर्व पार्षद ने ठेकेदार को गुणवत्ता सुधारने और नाली-पुलिया निर्माण पूरा करने को कहा, तो ठेकेदार ने दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी।

 फोन पर दी खुली धमकी

स्वर्ण सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर 1 बजे फोन पर बातचीत के दौरान ठेकेदार ने धमकाया कि अगर वह वार्ड में नजर आए तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। यहां तक कहा गया कि अगर मजदूरों ने मारपीट की, तो शिकायत न करें।

 "नहर में फेंक दो" – मौके पर खुलेआम धमकी!

दो दिन पूर्व जब स्वर्ण सिंह निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो ठेकेदार ने अपने सहयोगियों को फोन पर आदेश दिया – "इन्हें नहर में फेंक दो।" यह सुनकर पूर्व पार्षद भयभीत हो गए और अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है।

 पुलिस प्रशासन से गुहार

पूर्व पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उन्हें अपनी जानमाल का खतरा है और ठेकेदार द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।