ग्राहकों के साथ गंदा काम करती थीं लड़कियां, आते ही उतार दिए जाते थे सारे कपड़े...
राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक मसाज सेंटर की आड़ में अय्याशी का खेल चल रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापा मारा और कई गिरफ्तारियां की। जानें पूरा मामला।
ग्राहकों के साथ गंदा काम करती थीं लड़कियां, आते ही उतार दिए जाते थे सारे कपड़े...
राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर है। जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक मसाज सेंटर पर स्पा और मसाज के नाम पर अय्याशी का खेल चल रहा था ।स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । पुलिस कर्मी ने ग्राहक बन कर अंदर जाने की तैयारी की । मैनेजर ने उसे लड़कियों का एल्बम बताया और अंदर भेज दिया । अंदर पहुंचने पर पुलिस कर्मी ने जो नजारा देखा उसके बाद वह भी दंग रह गया । बाद में अधिकारियों को सूचना दी और वहां पर छापा मारा ।
मसाज के नाम पर लड़की से मिलने पहुंचा बैंक मैनेजर
कोतवाली पुलिस ने बताया गुढा मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर से तीन लड़कियां, तीन लड़के और बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है । दो लड़कियां असम की और एक लड़की बंगाल की रहने वाली है । उन्हें मसाज करने के नाम पर बुलाया गया था, लेकिन अंदर अय्याशी चल रही थी। तीन लड़कों में से एक लड़का उत्तर प्रदेश और दो झुंझुनू के रहने वाले हैं ।
एक हजार से 5 हजार में होती थी अय्याशी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि स्पा के मैनेजर रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजीत ही यह सब कुछ करवा रहा था । अंदर हर एक कमरे के ₹1000 से लेकर ₹5000 तक लिए जा रहे थे। उसके बाद काउंटर पर लड़कियों का एक एल्बम रखा था। इस एल्बम में देखकर लड़के अपने पसंद की लड़की के साथ कमरे में जा सकते थे। पुलिस कर्मी ने भी ऐसा ही किया लेकिन जब अंदर गया तो वहां पर बिना कपड़ों के लड़के और लड़कियां मौजूद थे ।
नजारा देख पुलिसवालों ने झुका ली नजरें
अंदर जाने पर पुलिस कर्मी की नजरे शर्म से झुक गई । बाद में सभी को जीप में बिठाकर थाने लाया गया । घटना देर रात की है और इसकी जानकारी आज दोपहर में पुलिस ने साझा की है।
Girls used to do dirty work with customers, all clothes were removed as soon as they arrived...
There is big news from Jhunjhunu district of Rajasthan. At a massage center located in the Kotwali police station area of the district, debauchery was going on in the name of spa and massage. When the local people came to know about this, they informed the police. The policeman prepared to go inside as a customer. The manager told him that it was an album of girls and sent him inside. After reaching inside, the policeman was stunned by the scene he saw. Later, the officials were informed and a raid was conducted there.
Bank manager reached to meet the girl in the name of massage
Kotwali police said that three girls, three boys and a bank manager have been arrested from the spa center located on Gudha Marg. Two girls are from Assam and one girl is from Bengal. They were called in the name of massage, but debauchery was going on inside. Out of the three boys, one boy is from Uttar Pradesh and two are from Jhunjhunu.
The debauchery was done for 1000 to 5000 rupees
The Kotwali police said that the manager of the spa, Ranjeet Singh, has been arrested. Ranjeet was the one who was getting all this done. Inside, ₹1000 to ₹5000 were being charged for each room. After that, an album of girls was kept on the counter. By looking at this album, the boys could go to the room with the girl of their choice. The policeman did the same but when he went inside, there were boys and girls without clothes.
Seeing the scene, the policemen lowered their eyes
On going inside, the policeman lowered his eyes in shame. Later, everyone was brought to the police station in a jeep. The incident happened late at night and the police shared its information this afternoon.