रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद


राजस्थान के शिव विधानसभा से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। आरोपी का नाम किशनलाल उर्फ केशाराम जाट है। आरोपी राजस्थान के बालोतरा जिले के गीडा थाना इलाके के पारेव गांव का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले आरोपी किशनलाल उर्फ केशाराम जाट को अहमदाबाद क्राइम पुलिस ने कालूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 1 पिस्तोल और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

लूट मामले में भी वांछित है आरोपी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने मध्य प्रदेश से एक पिस्तोल और 10 कारतूस खरीदे थे। जिनमें से आरोपी एक कारतूस का इस्तेमाल कर चुका है। आरोपी के विरुद्ध गीडा थाने में लूट का एक मामला भी दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। हालांकि, विधायक रविन्द्र भाटी को जान से मारने की धमकी के बाद जब राजस्थान पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था। गाड़ी में ही आरोपी ने पिस्टल और कारतूस छिपा रखे थे।

पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा
गुजरात में आरोपी की गिरफ्तार के बाद राजस्थान पुलिस को हथियार के बारे में पता चला। जिस पर पुलिस ने हथियार बरामद किए। बता दें कि आरोपी ने एक वीडियो जारी कर करीब एक महीने पहले बालोतरा के विधायक रविन्द्र भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी।

रविंद्र सिंह भाटी को पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी को 27 अप्रेल को भी एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने बालोतरा में कपड़े का काम करने वाले मगाराम को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर मगाराम 04, रोहित गोदारा कपुरीसर और मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम अकाउंट बना रखा था। इसके बाद उसने 27 अप्रेल की शाम घर से बालोतरा जाते वक्त बस में बैठे-बैठे धमकी भरा कमेंट किया था। हालांकि, तीन घंटे बाद ही पोस्ट डिलीट कर दी थी और आईडी का नाम बदलकर गुमानसिंह जोधपुर कर दिया था। बाद में उसने आईडी को भी डिलीट कर दिया था।

Police arrested the accused who threatened to kill Ravindra Singh Bhati, weapons recovered

The accused who threatened to kill Ravindra Singh Bhati, MLA from Shiv Vidhan Sabha of Rajasthan, has been arrested by Ahmedabad Crime Branch. The name of the accused is Kishanlal alias Kesharam Jat. The accused is a resident of Parev village of Gida police station area of ​​Balotra district of Rajasthan.

According to the police, the accused Kishanlal alias Kesharam Jat, who threatened Shiv MLA Ravindra Singh Bhati of Barmer district, has been arrested by Ahmedabad Crime Police from Kalupur Railway Station. On the information given by the accused, the police have also recovered 1 pistol and 9 live cartridges. At present, the police is engaged in interrogating the accused.

The accused is also wanted in a robbery case

It has come to light during interrogation that the accused had bought a pistol and 10 cartridges from Madhya Pradesh. Out of which the accused has used one cartridge. A case of robbery is also registered against the accused in Gida police station, in which he is wanted. However, when Rajasthan Police chased the accused after he threatened to kill MLA Ravindra Bhati, he left the car and fled. The accused had hidden the pistol and cartridges in the car itself.

The accused made this disclosure during interrogation

After the arrest of the accused in Gujarat, Rajasthan Police came to know about the weapon. On which the police recovered the weapons. Let us tell you that the accused had issued a video about a month ago threatening to kill Balotra MLA Ravindra Bhati.

Ravindra Singh Bhati had received threats earlier too

Let us tell you that Ravindra Singh Bhati was also threatened to death by a youth on 27 April. On which the police arrested Magaram, who works in the cloth business in Balotra. The accused had told during interrogation that he had created accounts in the name of Magaram 04, Rohit Godara Kapurisar and Mukesh alias Magaram 123 on Facebook and Instagram. After this, he had made a threatening comment while sitting in the bus while going from home to Balotra on the evening of 27 April. However, he deleted the post after three hours and changed the name of the ID to Gumansingh Jodhpur. Later he deleted the ID as well.