रिटायर्ड अधिकारी से डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी, नागौर से एक आरोपी दबोचा

जयपुर साइबर पुलिस ने डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में नागौर से एक आरोपी को दबोचा। आरोपी ने रिटायर्ड अधिकारी को ED और CBI के नाम पर धमकाकर ठगी की थी।

 0
रिटायर्ड अधिकारी से डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी, नागौर से एक आरोपी दबोचा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

जयपुर। राजस्थान की साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हनुमानगढ़ निवासी रिटायर्ड अधिकारी ओमप्रकाश माकड़ से CBI, ED और मुंबई पुलिस के नाम पर धमका कर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नागौर से दस्तयाब किया गया है।

इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी में आरोपी ने ठगों को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया, जिसमें 27 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस खाते का उपयोग झूठे आरोपों से डराकर रिटायर्ड अधिकारी से पैसे वसूलने के लिए किया गया। आरोपी के खिलाफ आगे की पूछताछ व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है

ठगी की स्कीम:

रिटायर्ड अधिकारी को फर्जी कॉल कर बताया गया कि ईडी ने 500 करोड़ के केस में उनका नाम डाला है। मामले को रफा-दफा करने के लिए अभियुक्तों ने खुद को CBI, ईडी और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया, जिससे डराकर उन्हें धीरे-धीरे 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बना दिया गया

Jaipur. Cyber ​​Crime Police of Rajasthan has got a big success. A member of the gang who cheated Hanumangarh resident retired officer Om Prakash Makad of Rs 1.5 crore by threatening him in the name of CBI, ED and Mumbai Police has been arrested from Nagaur.

In this high-profile cyber fraud, the accused provided his bank account to the fraudsters, in which Rs 27 lakh 50 thousand were transferred. This account was used to extort money from the retired officer by threatening him with false allegations. Further interrogation against the accused and information about the network is being gathered.

Scheme of fraud:

The retired officer was told through a fake call that ED has put his name in a case of Rs 500 crore. To hush up the matter, the accused introduced themselves as officers of CBI, ED and Mumbai Police, by threatening him, he was gradually made a victim of fraud of Rs 1.5 crore.