बीकानेर: तीन दिन से घर में पड़ी थी 85 वर्षीय वृद्धा की लाश, मोहल्ले में बदबू से खुला राज
अकेलेपन और उपेक्षा की दर्दनाक तस्वीर: बीकानेर में बुजुर्ग महिला की तीन दिन पुरानी लाश घर में पड़ी मिली, मोहल्ले में बदबू से खुला राज।

बीकानेर: तीन दिन से घर में पड़ी थी 85 वर्षीय वृद्धा की लाश, मोहल्ले में बदबू से खुला राज
श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर। इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास क्षेत्र से सामने आई है, जहां 85 वर्षीय वृद्धा रतनी देवी की तीन दिन पुरानी लाश उनके घर से मिली। मंगलवार सुबह जब इलाके में सड़ी-गली दुर्गंध फैलने लगी तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और घर के भीतर मौत का खौफनाक मंजर देखा।
बताया जा रहा है कि वृद्धा अकेली रहती थीं और उन्हें अंतिम बार शनिवार को देखा गया था। उसी रात आए आंधी-तूफान के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, और शरीर पर उड़ती मिट्टी जम गई थी।
जब दुर्गंध मोहल्ले में फैलने लगी, तब जाकर आस-पड़ोस को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर शव की स्थिति देखकर सभी सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अंतिम क्रियाकर्म की व्यवस्था में जुट गए। वृद्धा की इकलौती पुत्री कालूबास में रहती है और गंभीर रूप से अस्वस्थ है। काफी प्रयासों के बाद उन्हें टैक्सी में बैठाकर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया।
बेटी की ओर से पोस्टमार्टम न करवाने का आग्रह पुलिस ने स्वीकार कर लिया, क्योंकि कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं पाई गई। अब अंतिम संस्कार सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे।
यह घटना सिर्फ एक महिला की दर्दनाक मृत्यु नहीं, बल्कि आधुनिक समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा की पीड़ा भी उजागर करती है।
Bikaner: The body of an 85-year-old woman was lying in the house for three days, the secret was revealed by the foul smell in the locality
Sridungargarh, Bikaner. An incident that shook humanity has come to light from Aadsar Bas area of Sridungargarh town of Bikaner district, where the three-day-old body of 85-year-old Ratni Devi was found in her house. On Tuesday morning, when the rotten smell started spreading in the area, the neighbors opened the door and saw the horrific scene of death inside the house.
It is being told that the old woman lived alone and was last seen on Saturday. She died during the storm that night, and the flying mud had settled on the body.
When the foul smell started spreading in the locality, then the neighbors got suspicious. On opening the door, everyone was stunned to see the condition of the body.
On receiving the information, social workers reached the spot and started making arrangements for the last rites. The only daughter of the old woman lives in Kalubas and is seriously unwell. After a lot of efforts, she was brought in a taxi for the last darshan.
The police accepted the request of the daughter not to conduct a post-mortem because no suspicious circumstances were found. Now the last rites will be performed by social workers.
This incident not only highlights the painful death of a woman, but also the pain of neglect of the elderly in modern society.