सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे

सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे
बाड़मेर : सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे
 
बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है बच्चे की बिना किसी वजह पिटाई कर दी गई और उसकी पीठ पर डंडे से वार किए गए, जिससे उसकी पसलियों तक में चोट आई
 
मामला बाड़मेर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बांदरों की ढाणी का है। सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते प्रिंसिपल की ओर से स्कूल समिति की अनुशंसा पर प्राइवेट टीचर ओमप्रकाश की नियुक्ति की गई है
 
परिजनों ने बताया- 9वीं क्लास में पढ़ने वाला उनका बेटा रोज की तरह आज भी स्कूल समय पर गया। जब वह स्कूल से रोता हुआ लौटा तो उससे पूरी जानकारी ली। मासूम ने बताया कि स्कूल में गणित के टीचर ओमप्रकाश ने बिना वजह उसे लकड़ी के डंडे से पीटा, जिससे उसकी पसलियों पर गंभीर चोट आई है
 
परिजन बोले- बच्चा फिजिकली वीक, फिर भी मारपीट की
 
परिजनों का कहना हैं कि हमने स्कूल में सबको बताया था कि बच्चा फिजिकल रूप से कमजोर है उसकी आंखों का और पसलियों का इलाज चल रहा है लेकिन फिर टीचर ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की बच्चे के पीठ पर डंडे के निशान है हालांकि परिजन शिकायती पत्र लेकर कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन ज्ञापन दिए बिना ही लौट गए
 
प्रिंसिपल बोले- ग्रामीणों की सहमति से लगाया, अब हटा देंगे
 
प्रिंसिपल शंकर सिंह का कहना है कि स्कूल में गांव वालों की सहमति से एसएमसी समिति के तहत प्राइवेट टीचर ओम प्रकाश को लगाया गया था। मैं जुलाई में यहां पर पोस्टेड हुआ। इससे पहले ही इस टीचर को यहां लगाया हुआ है। स्टूडेंट पहले से बीमार था। टीचर ने चांटा मार दिया होगा। हम इस टीचर को हटा देंगे
 
हालांकि देर शाम परिजनों और टीचर के बीच समझाइश से सुलह हो गई, जिसके बाद परिजनों ने ज्ञापन नहीं सौंपा और न ही कार्रवाई की अनुशंसा की

Barmer: Private teacher beats student with stick in government school: He returns home crying; Principal says - The teacher was appointed by the villagers, now he will be removed
 
A case of beating up a student studying in class 9 in a government school in Barmer has come to light. The child was beaten without any reason and was hit on his back with a stick, which even injured his ribs
 
The case is of Barmer Government Higher Secondary School Bandaron Ki Dhani. Due to shortage of teachers in the government school, the principal has appointed private teacher Omprakash on the recommendation of the school committee
 
The family members said - their son studying in class 9 went to school on time today as usual. When he returned from school crying, we took full information from him. The innocent child told that the math teacher Om Prakash beat him with a wooden stick without any reason, which caused serious injury to his ribs
 
The family said - the child is physically weak, still he was beaten
 
The family says that we had told everyone in the school that the child is physically weak, his eyes and ribs are being treated, but then the teacher beat him badly. There are marks of the stick on the child's back. However, the family also reached the Collector's office with a complaint letter, but returned without giving a memorandum
 
The Principal said - He was appointed with the consent of the villagers, now he will be removed
 
Principal Shankar Singh says that private teacher Om Prakash was appointed in the school under the SMC committee with the consent of the villagers. I was posted here in July. This teacher has been appointed here even before this. The student was already ill. The teacher must have slapped him. We will remove this teacher
 
However, late in the evening, a settlement was reached between the family and the teacher through persuasion, after which the family did not submit the memorandum nor recommended any action.