मेडिकल एजुकेशन कर रही बेटियों के लिए खुशखबरी, अब 75000 रुपए मिलेगी स्कॉलरशिप

मेडिकल एजुकेशन कर रही बेटियों के लिए खुशखबरी, अब 75000 रुपए मिलेगी स्कॉलरशिप

मेडिकल एजुकेशन कर रही बेटियों के लिए खुशखबरी, अब 75000 रुपए मिलेगी स्कॉलरशिप

राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा जिले में रहने वाली छात्राओं के लिए हर साल 75000 और 25000 की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा मौका है। बाड़मेर के रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने बाड़मेर और बालोतरा में रहने वाली लड़कियों के लिए यह स्कॉलरशिप योजना जारी की है। रूमा देवी हजारों महिलाओं को रोजगार देने के मामले में पहले भी इंटरनेशनल लेवल तक सम्मानित हो चुकी है।


15 जून तक करें अप्लाई
रूमा देवी सुगना देवी अक्षरा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन तारीख 15 जून है। लेकिन इस योजना में बालोतरा और बाड़मेर क्षेत्र की लड़कियों को ही योग्य माना गया है। योजना के अनुसार 20 लाख से भी ज्यादा की सहायता राशि हर साल दी जाएगी, इसके लिए आवेदन करना होगा और सब कुछ लॉटरी सिस्टम से होगा ।

हर साल दिये जाएंगे 75000 रुपए
योजना के अनुसार मेडिकल शिक्षा में प्रवेश पाने वाली लड़कियों को हर साल 75000 दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सामान्य परीक्षाओं में टॉपर छात्राओं को हर साल 25000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।‌ योजना के संबंध में हरी गढ़वाल ने बताया कि बालिका शिक्षा और मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। फिलहाल मेडिकल शिक्षा में चयनित हो चुकी चार बेटियों को हर साल 300000 छात्रवृत्ति दी जा रही है।‌ इसी तरह से अन्य जरूरतमंद बेटियों की भी मदद की जा रही है।‌


इस फाउंडेशन की है स्कीम
यह स्कीम ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रुमा देवी फाउंडेशन के द्वारा जारी की गई है और फाउंडेशन के नियमों को पूरा करने वाली बेटियों को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है। जो बेटियां इसमें आवेदन करना चाहती है वह 15 जून तक रूमा देवी फाउंडेशन ऑर्गेनाइजेशन पर जाकर गूगल फॉर्म भरकर सबमिट कर सकती हैं। उसके बाद उनके लिए क्वेरी आ जाएगी।

Good news for girls pursuing medical education, now they will get scholarship of Rs 75000

There is a golden opportunity for the girl students living in Barmer and Balotra districts of Rajasthan to win scholarships of Rs 75000 and Rs 25000 every year. Social worker Ruma Devi, who lives in Barmer, has launched this scholarship scheme for girls living in Barmer and Balotra. Ruma Devi has already been honored at the international level for providing employment to thousands of women.

Apply by June 15

The online date for applying for Ruma Devi Sugna Devi Akshara Scholarship Scheme is June 15. But only girls from Balotra and Barmer region are considered eligible in this scheme. According to the scheme, more than 20 lakh assistance amount will be given every year, application has to be made for this and everything will be done through lottery system.

Rs 75000 will be given every year

According to the scheme, girls getting admission in medical education will be given Rs 75000 every year. Apart from this, topper girls in other general examinations will be given a scholarship of 25000 every year. Regarding the scheme, Hari Garhwal said that this scheme has been started to promote girl education and medical education. Currently, four daughters selected in medical education are being given a scholarship of 300000 every year. Similarly, other needy daughters are also being helped.

This is the scheme of the foundation
This scheme has been issued by Gramin Vikas Evam Chetna Sansthan and Ruma Devi Foundation and the daughters fulfilling the rules of the foundation have started getting its benefits. The daughters who want to apply in this can go to Ruma Devi Foundation Organization and fill and submit the Google form till June 15. After that the query will come for them.