पाकिस्तानी नंबर से फिर मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस उच्च अधिकारियों ने लिया मामला दर्ज

पाकिस्तानी नंबर से फिर मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस उच्च अधिकारियों ने लिया मामला दर्ज

पाकिस्तानी नंबर से फिर मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस उच्च अधिकारियों ने लिया मामला दर्ज,

फलोदी के भोजासर निवासी राष्ट्रवादी विचारक सत्यनारायण जोशी को एक बार फिर दुस्मन देश पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है और वो कट्टरपंथियों के निशाने पर है । भोजासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रवादी विचारधारा के सत्यनारायण जोशी द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि वे सदैव ही राष्ट्र को समर्पित भाव से अपनी जीवनशैली को चरितार्थ करते आ रहे है 

खासकर हिन्दुत्व को पहली प्राथमिकता देकर उसकी एकता का संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे है इस दौरान उन्हें अपने ही देश में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी गई इससे पूर्व अज्ञात पाकिस्तानी व दुबई नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिली इसी क्रम में फिर एकबार पाकिस्तानी नंबरों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है जिसे हल्के में लेना नुकसानदेह साबित हो सकता है हालांकि न्यायालय द्वारा 12 जनवरी 2022 को जोशी की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने को लेकर संबंधित थानों को आदेश जारी किए जा चुके है 

लेकिन पिछली सरकार के कुछ नेताओं के दबाव में चलते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के नाम पर जोशी को अबतक किसी भी थाने से आश्वाशन तक नही मिला। फिलहाल इसबार मिली धमकी के बाद पीड़ित जोशी द्वारा पेश रिपोर्ट के आधार पर भोजासर पुलिस द्वारा अज्ञात नंबरों के खिलाफ धारा 385, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है, 


सत्यनारायण जोशी स्वयंसेवक के रूप में एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के पत्रकार है, मारवाड़ अनुसंधान संस्थान के संस्थापक है, विप्र सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों को दायित्व संभाल रहे हैं और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक है और उनकी धर्मपत्नी बसंती सत्यनारायण जोशी भाजपा महिला मोर्चा निवर्तमान जिला उपाध्यक्षा है 

व विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें जोधपुर फलोदी की पांचों विधानसभा सीटों की जीत की अहम जिम्मेदारी दी थी व वर्तमान लोकसभा चुनाव में भी जोधपुर सीट पर काफी मेहनत की है व जोशी ने बताया कि लंबे समय से लगातार धमकी भरे कोल आ रहे हैं न्यायालय के आदेश के बावजूद भी आजतक कोई आश्वासन नही मिला है लेकिन इसबार आईजी साहब ने खुद मामला संज्ञान में लेकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।

Death threat received again from Pakistani number, senior police officials registered the case

Nationalist thinker Satyanarayan Joshi, resident of Bhojasar, Phalodi has once again received death threat from enemy country Pakistani number and he is on the target of fundamentalists. According to the information received from Bhojasar police, Satyanarayan Joshi of nationalist ideology submitted a written report and told that he has always been living his lifestyle with dedication to the nation

Especially giving first priority to Hindutva, he has been working to spread the message of its unity to the people. During this, he was threatened by some anti-social elements in his own country through social media. Earlier, he received death threats from unknown Pakistani and Dubai numbers. In the same sequence, once again he has received death threats from Pakistani numbers, which can prove to be harmful if taken lightly. However, on January 12, 2022, orders have been issued by the court to the concerned police stations to ensure Joshi's safety.

But under pressure from some leaders of the previous government, Joshi has not yet received any assurance from any police station in the name of security from the police. At present, after receiving the threat this time, on the basis of the report submitted by the victim Joshi, a case has been registered by Bhojasar police against unknown numbers under Section 385, 506 and investigation is going on.

Satyanarayan Joshi is a journalist of a reputed national news channel as a volunteer, founder of Marwar Research Institute, is handling the responsibility of various social organizations including Vipra Sena and is a strong nationalist thinker and his wife Basanti Satyanarayan Joshi is the outgoing district vice president of BJP Mahila Morcha.

In the assembly elections, the party had given him the important responsibility of winning all the five assembly seats of Jodhpur Phalodi and in the current Lok Sabha elections too, he has worked hard on the Jodhpur seat and Joshi told that for a long time, threatening calls have been coming continuously and despite the court order, no assurance has been received till date, but this time IG sahab himself has taken cognizance of the matter and assured all possible cooperation.