बीकानेर में फिर शर्मसार हुई मानवता, नाबालिग से दरिंदगी का मामला दर्ज

बीकानेर के लूणकरणसर में नाबालिग से खंडहर में जबरन दुष्कर्म, आरोपी फरार। पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

 0
बीकानेर में फिर शर्मसार हुई मानवता, नाबालिग से दरिंदगी का मामला दर्ज
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: लूणकरणसर में नाबालिग से दरिंदगी, सुनसान खंडहर में ले जाकर किया दुष्कर्म

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 30 जुलाई की शाम को जलाऊ लकड़ी लेने निकली एक नाबालिग लड़की के साथ सुनसान खंडहर में जबरन दुष्कर्म किया गया। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट, आईपीसी की संबंधित धाराएं और SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आमजन में रोष व्याप्त है और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है।