बीकानेर: कीटनाशक लगी ककड़ी खाने से महिला-बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पीबीएम रेफर
बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र के दुलचासर गांव में कीटनाशक लगी ककड़ी खाने से महिला और उसके दो बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पीबीएम अस्पताल रेफर।

बीकानेर: कीटनाशक लगी ककड़ी खाने से महिला-बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पीबीएम रेफर
बीकानेर।
महाजन थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों ने खेत से लाई गई ककड़ी खाई थी जिस पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया था।
कैसे बिगड़ी तबीयत?
ककड़ी खाने के कुछ देर बाद ही महिला और उसके पांच वर्षीय पुत्र व तीन वर्षीय पुत्री को उल्टियां होने लगीं और बेहोशी छा गई।
अस्पताल में भर्ती
परिजन तुरंत तीनों को महाजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात को देखते हुए उन्हें 108 एंबुलेंस से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि जिस खेत से ककड़ी लाई गई थी वहां हाल ही में कीटनाशक का छिड़काव हुआ था। इसी कारण से यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।
Bikaner: Woman and children fall ill after eating pesticide-tainted cucumbers, referred to PBM
Bikaner.
A woman and her two children suddenly fell ill in Dulchasar village, Mahajan police station area. According to reports, the three had eaten cucumbers brought from a field that had been sprayed with pesticides.
How did their health deteriorate?
Shortly after eating the cucumbers, the woman, her five-year-old son, and three-year-old daughter began vomiting and fainting.
Admitted to hospital
Family members immediately rushed the three to Mahajan Hospital, where, after receiving first aid, they were referred to Bikaner's PBM Hospital by 108 ambulance.
Family members allege
Family members stated that the field from which the cucumbers were brought had recently been sprayed with pesticides, which is what caused the accident.
The police and health department are currently investigating the matter.