बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों का डेरा डालकर किया गया सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्रयास, बीकानेर पुलिस ने दी जानकारी

 0
बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों का डेरा डालकर किया गया सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्रयास, बीकानेर पुलिस ने दी जानकारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों का डेरा डालकर किया गया सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्रयास, बीकानेर पुलिस ने दी जानकारी

बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटर पिछले महीने चार दिनों तक बीकानेर में डेरा डाले रहे और अपने टारगेट सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने के लिये हथियारों से लैस होकर सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर घूमते रहे। गनीमत रही कि सीताराम को दोनों शूटरों की भनक लग चुकी थी, इसलिये वह अंडरग्राउण्ड हो गया। 

बताया जाता है कि दोनों ही शूटर भिवानी हरियाणा के कुख्यात अपराधी है। जिन्हे एमपी कॉलोनी थाना पुलिस अभी तीन दिन पहले ही पंजाब की पटियाला जेल से प्रॉडेटशन वारंट गिरतार कर लाई है। इनमें भिवानी निवासी अजयपाल सिंह जाट पुत्र महेन्द्र सिंह और अंकित जाट पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है। फिलहाल रिमांड पर चल रहे दोनों शूटरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। 

बताया जाता है कि बीकानेर पहुंचने के बाद इन दोनों ठहराने और खाने पीने का बंदोबश्त नया शहर थाना इलाके के पर्ची सट्टोरिये सुनिल आचार्य और उसके साथ विष्णु साध ने किया था। दोनों को बजरंग धोरा के पास एक प्राइवेट कॉलोनी के मकान मे रखा और सीताराम कंस्वा की रैकी करने के लिये दोनों एक मोटर साइकिल भी मुहैया कराई। बताया जाता है कि टारगेट सीताराम को निशाने पर लेने के लिये हथियारों से लैसे दोनों जने सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर राउंड लेते थे। दोनों को सुनिल आचार्य और विष्णु साध लगातार गाइड भी कर रहे थे। पता चला है कि सीताराम कंस्वा भी पर्ची सट्टे का धंधा करता है, जिसके ठिकाने पूगल फांटा और सर्वोदय बस्ती सर्किल पर चलते है। 

जो अपने ठिकानों पर रिकवरी के लिये अमूमन आता जाता रहता है। लेकिन शूटरों की भनक लगने के बाद उसने ठिकानों पर रिकवरी की जिम्मेदारी किसी और को संभाल दी और खुद अंडरग्राउण्ड हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों ही शूटरों के संपर्क में रहे बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। इनमें सलमान भुट्टा और मुकेश बिश्रोई शामिल है। 

दरअसल, सलमान भुट्टा और मुकेश विश्रोई के खिलाफ एक अपराधिक मामले में गवाही देने के कारण सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और इसके लिये रोहित गोदारा के दो शूटरों को सुपारी देकर बीकानेर बुलाया गया था। बताया जाता है कि पीडि़त सीताराम कंस्वा को खुद रोहित गोदारा ने इंटनेशनल वीडिया कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य और विष्णु साध के लिंक भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ जुड़े हुए है।

 

एसओजी लगतार ले रही अपडेट
बीकानेर में गैगस्टर रोहित गोदारा के शूटरों की दस्तक से जुड़े इस मामले को लेकर एसओजी की टीम भी लगातार अपडेट ले रही है। हालांकि एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने दोनों शूटरों से रिमांड कर दौरान काफी चौंकाने वाली जानकारी जुटाई है, लेकिन फिलहाल किसी तरह का खुलासा करने से बच रही है। 

सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता लगा है कि दोनों शूटरों के संपर्क में सिर्फ सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य और विष्ण साध ही नहीं बल्कि बीकानेर के कई अपराधी थे। जिनके बारे में पुख्ता तौर पर साक्ष्य सबूत जुटाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर के शूटरों से जुड़े इस मामले को लेकर पुलिस ही जल्द ही बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

Bikaner: An attempt was made to kill Sitaram Kanswa by camping two shooters of gangster Rohit Godara, Bikaner police gave information.

Bikaner. Two shooters of notorious gangster Rohit Godara camped in Bikaner for four days last month and roamed around Sarvodaya Basti and Pugal Road armed with weapons to kill their target Sitaram Kanswa. It was fortunate that Sitaram was aware of both the shooters, so he went underground.

It is said that both the shooters are notorious criminals of Bhiwani, Haryana. Whom the MP Colony police station had arrested just three days ago on a production warrant from Patiala jail of Punjab. These include Bhiwani resident Ajaypal Singh, son of Mahendra Singh and Ankit Jat, son of Krishna Kumar. Both the shooters who are currently on remand have made many shocking revelations.

It is said that after reaching Bikaner, arrangements for accommodation and food for these two were made by Parchi bookie Sunil Acharya of Naya Shahar police station area and Vishnu Sadh along with him. Both of them were kept in a house in a private colony near Bajrang Dhora and they also provided a motorcycle to track Sitaram Kanswa. It is said that to target Sitaram, both the armed men used to take rounds at Sarvodaya Basti and Pugal Road. Sunil Acharya and Vishnu Sadh were continuously guiding both of them. It has been learned that Sitaram Kanswa also runs slip betting business, whose locations are at Poogal Phanta and Sarvodaya Basti Circle.

Who usually keeps coming back to his locations for recovery. But after getting wind of the shooters, he handed over the responsibility of recovery at the hideouts to someone else and went underground himself. At present, the police is trying to trace the miscreants who were in contact with both the shooters. These include Salman Bhutta and Mukesh Bishroi.

Actually, a plan was made to kill Sitaram Kanswa for giving testimony in a criminal case against Salman Bhutta and Mukesh Vishroi and for this, two shooters of Rohit Godara were called to Bikaner after giving contract to them. It is said that Rohit Godara himself threatened to kill the victim Sitaram Kanswa through an international video call. In such a situation, it is believed that Salman Bhutta, Mukesh Vishroi, Sunil Acharya and Vishnu Sadh also have links with gangster Rohit Godara.

 

SOG is constantly taking updates
The SOG team is also continuously taking updates regarding this case related to the knocking of the shooters of gangster Rohit Godara in Bikaner. Although the MP Colony police station has collected a lot of shocking information during the remand of both the shooters, it is currently avoiding making any disclosure.

If sources are to be believed, the police have found out that not only Salman Bhutta, Mukesh Vishroi, Sunil Acharya and Vishnu Sadh but many criminals of Bikaner were in contact with both the shooters. About which concrete evidence is being collected. According to the information, the police is preparing to make a big revelation soon regarding this case related to gangster shooters.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT