बीकानेर की काव्या स्वामी ने स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया परचम, नॉर्थ ज़ोन के लिए चयन

बीकानेर की काव्या स्वामी ने राजस्थान स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतकर नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया।

 0
बीकानेर की काव्या स्वामी ने स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया परचम, नॉर्थ ज़ोन के लिए चयन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर की काव्या स्वामी ने स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया परचम, नॉर्थ ज़ोन के लिए चयन

बीकानेर। जयपुर स्थित एस.एम.एस. स्टेडियम में 25 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट (सीनियर एवं अंडर-19 वर्ग) में बीकानेर के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में काव्या स्वामी ने अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया। उनके उत्कृष्ट खेल के आधार पर उनका चयन अब नॉर्थ ज़ोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

इसके साथ ही काव्या ने सीनियर गर्ल्स डबल्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, वेदांत जोशी और भुवनेश ओझा की जोड़ी ने अंडर-19 बॉयज़ डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पूनम स्वामी ने अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस उपलब्धि पर डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम, बीकानेर की इंदौर हॉल संचालन समिति के सचिव वीरेन्द्र सिंह, श्रवण भांभू, इन्द्र कुमार, नारायणदास पुरोहित, कोच हेमंत मोदी, चन्द्रवीर और आदर्श ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।