बीकानेर में फिर आत्महत्या की घटना, 24 साल की विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर के कक्कू गांव में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। परिवार ने मानसिक स्थिति को कारण बताया। पुलिस जांच में जुटी।

बीकानेर में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक स्थिति बताई गई खराब
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्कू गांव की 24 वर्षीय विवाहिता छोटी देवी पत्नी देवाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के ससुर रामेश्वरलाल मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना 3 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रोही कक्कू स्थित ढ़ाणी में हुई। परिवार के अनुसार, छोटी देवी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
सूचना मिलते ही पांचू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों ने बताया कि छोटी देवी पिछले कुछ समय से तनाव में थी और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके।