15 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला
15 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला
श्रीडूंगरगढ़। गांव जैसलसर में एक 15 वर्षीय युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलते ही हैडकांस्टेबल भगवानाराम मौके पर पहुंचें एवं शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
हैडकांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि जैसलसर निवासी प्रकाशनाथ जोगी का खेत गांव से निकलते ही स्थित है। जहां उसकी करीब 15 वर्षीय बेटी उम्मेद ने खुद को खेत में लगे एक बैर के पेड़ पर फांसी लगा ली।
प्राथमिक जानकारी में बालिका के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस आगामी कार्रवाही में जुटी हुई है।
15-year-old minor ended her life by hanging herself
Sridungargarh. A 15-year-old girl committed suicide by hanging herself in village Jaisalsar. As soon as the police got the information, Head Constable Bhagwanaram reached the spot and kept the body in the mortuary of Sridungargarh hospital.
Head Constable Bhagwanaram told that Jaisalsar resident Prakashnath Jogi's farm is located just outside the village. Where his 15-year-old daughter Ummed hanged herself on a plum tree in the field.
Initial information reveals that the girl was mentally weak. Police is engaged in further action.