बीकानेर : पिक अप -ब्रेजा की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में पिकअप और ब्रेजा की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीकानेर : पिक अप -ब्रेजा की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

बीकानेर : पिक अप -ब्रेजा की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया या है।हादसे में पिक अप -ब्रेजा गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई‌। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। AG हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी। जानकारी के अनुसार के पास का है जयपुर -जोधपुर बायपास के पास श्री गंगानगर रोड पर तेज रफ्तार पिक अप ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  

AG फिलहाल हादसे में घायल युवक का इलाज चल रहा है। सड़क हादसे में मृतकों की पहचान बासी बरसिंहसर निवासी रामस्वरूप सिहाग ,फरीदकोट के कोहारवाला निवासी बेअंत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह जबकि घायल गुरूमेल सिंह पुत्र जगसीर सिंह फरीदकोट का बताया जा रहा है।

Bikaner: Pick up-Brezza collided head-on, two people died in the accident, one is in critical condition

Bikaner. A major road accident has come to light late night in Bichwal police station area. In the accident, two youths died in a head-on collision between a pick up-Brezza vehicle. While another was seriously injured. The injured has been admitted to PBM Hospital for treatment. AG After the information of the accident, the police team reached the spot.

The police informed the family members of the deceased about this incident. According to the information, a high-speed pick up Brezza vehicle collided on Sri Ganganagar Road near Jaipur-Jodhpur bypass. Two youths died in this accident while another was seriously injured.

AG At present, the youth injured in the accident is undergoing treatment. The deceased in the road accident have been identified as Ram Swaroop Sihag, resident of Basi Barsinghsar, Beant Singh, son of Krishan Singh, resident of Koharwala, Faridkot, while the injured Gurumel Singh, son of Jagseer Singh is said to be from Faridkot.