बीकानेर के डॉ. राहुल सोलंकी बने प्रदेश टॉपर, चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में हासिल किया पहला स्थान

बीकानेर के डॉ. राहुल सोलंकी ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। पढ़ें पूरी खबर।

 0
बीकानेर के डॉ. राहुल सोलंकी बने प्रदेश टॉपर, चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में हासिल किया पहला स्थान
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर के डॉ. राहुल सोलंकी बने प्रदेश टॉपर, चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में हासिल किया पहला स्थान

बीकानेर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS), जयपुर द्वारा आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 में बीकानेर के डॉ. राहुल सोलंकी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीकानेर को गौरवान्वित किया है।

डॉ. राहुल सोलंकी ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने वर्ष 2014 की सैकंडरी परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद वे पहले प्रयास में ही NEET परीक्षा में चयनित हुए और जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर से MBBS की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की।

15 जुलाई 2025 को घोषित परिणामों में उन्होंने पुनः सफलता की ऊँचाइयों को छूते हुए प्रदेश में टॉप किया। उनके पिता श्री जेठमल सोलंकी, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कार्यरत हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार और बीकानेरवासी गौरवान्वित हैं और उन्हें लगातार बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं।