बीकानेर: पत्नी ने पति पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप
बीकानेर: पत्नी ने पति पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप
बीकानेर। एक पत्नी ने अपने ही पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि मामला चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आपसी मन मुटाव के चलते पति-पत्नी पिछले छह माह से अलग रह रहे है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 10 जून को वह घर में अकेली थी।
रात को तकरीबन साढ़े दस बजे पति घर पर आया और कहने लगा कि गर्मी बहुत है। मैं अभी कोल्ड ड्रिंक लेकर आता हूं यह कहकर बाहर चला गया। थोड़ी देर बात वह कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन खुला हुआ था। उसने पीने के लिए दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी देर बाद वह बेहोश होने लगी।
आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए पति ने पत्नी के कपड़े उतारे और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पति ने उसका अश्लील वीडियो व अश्लील फोटो खींच ली। उसके बाद पत्नी के पास पति का कॉल आया। जिसमें कहा गया कि उसके पति उसका अश्लील वीडियो व फोटो है।
धमकी दी कि रात की घटना के बारे में किसी को बताया कि अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने पीडि़त पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bikaner: Wife accuses husband of rape
Bikaner. A wife has filed a case against her husband in the police station accusing him of rape. However, the case is from the Kotwali police station area of Churu district. Due to mutual differences, the husband and wife have been living separately for the last six months. In the report given to the police by the victim, it was told that on June 10, she was alone at home.
At around 10:30 pm, the husband came home and said that it is very hot. I will bring a cold drink and went out saying this. After a while, he came back with a cold drink. The lid of the cold drink was open. He gave it to her to drink. After drinking the cold drink, she started fainting after a while.
It is alleged that taking advantage of this, the husband took off the wife's clothes and raped her. It is alleged that during this time the accused husband took her obscene video and obscene photos. After that the wife received a call from her husband. In which it was said that her husband has her obscene video and photos. He threatened that if she told anyone about the incident of the night, he would make the obscene video and photos viral on social media. On the basis of the report of the victim wife, the police have registered a case against the accused husband and have started further action.