बीकानेर: नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, नाबालिग लडक़ी की हत्या करने का आरोप
बीकानेर: नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, नाबालिग लडक़ी की हत्या करने का आरोप
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जब दुष्कर्म करने में कामयाब नहीं हुए तो उसकी हत्या कर दी गई। ऐसा आरोप मृतका के पीडि़त भाई ने लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोपी कोजूराम बताया जा रहा है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बहन के पीछे लम्बे समय से चक्कर लगा रहा था।
आरोप है कि कल यानी बुधवार को आरोपी उसकी नाबालिग बहन को बहलाफुसला कर सूनसान बाड़े में लेकर गया। आरोप है कि जहां आरोपी व उसके दोस्तों ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किंतु आरोपी दुष्कर्म करने में नाकामयाब रहे। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या कर शव को फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको राउंड अप कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नजदीक स्थित एक होटल में काम करता है। वारदात के बाद वह वहां जाकर छुप गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उसको धरदबोचा।
Bikaner: Attempt to rape a minor girl, accused of murdering a minor girl
Bikaner. An attempt was made to rape a minor girl in Bikaner's Sridungargarh police station area. When they failed to rape her, she was murdered. The victim's brother has made such an allegation and has filed a report against the accused in Sridungargarh police station. The accused is said to be Kojuram. The deceased's brother alleged that the accused had been after his sister for a long time.
It is alleged that yesterday, i.e. on Wednesday, the accused lured his minor sister and took her to a deserted barn. It is alleged that the accused and his friends tried to rape his sister there. But the accused failed to rape her. It is alleged that the accused killed his sister and threw her body away.
The police have registered a case against the accused and rounded him up. It is being said that the accused works in a hotel located nearby. After the incident, he went there and hid. When the police reached there, the accused tried to run away, but the police caught him.