अपराधिक गैंग वालों का सोशल मीडिया पर कर रहे थे महिमा मंडन,धरे गये
बीकानेर। सोशल मीडिया पर अपराधिक गैंग का महिमा मंडन करने वाले 6 जनों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में धोबीतलाई गली नं 2 निवासी फैजल मोयल,धोबीतलाई गली नं 11 निवासी यतिन्द्र गौड़,रानीबाजार निवासी सलमान पंवार,फड़बाजार निवासी वसीम अकरम तथा फड़बाजार निवासी समीर दावर को पकड़ा है।
थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार इनको पकडऩे वाल टीम में हैड कानि प्रवीण,सुनील,कानि मांगीलाल,सुभाष व नरेश शामिल रहे।