भाई ने किया भाई का किडनैप, बहन को पिस्टल दिखाकर घर से उठा ले गया

भाई ने किया भाई का किडनैप, बहन को पिस्टल दिखाकर घर से उठा ले गया

भाई ने किया भाई का किडनैप, बहन को पिस्टल दिखाकर घर से उठा ले गया


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके के गांव तीन एफबी में भाई ने भाई का किडनैप कर लिया। आरोपी और पीड़ित दोनों सगे भाई हैं। दोनों की शादी भी एक ही परिवार में सगी बहनों से हुई थी। पीड़ित की पत्नी की मौत के बाद से दोनों भाइयों में विवाद है। सोमवार को आरोपी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर पीड़ित का किडनैप कर लिया। आरोपी बीकानेर का रहने वाला है। इस संबंध में पीड़ित की बहन ने अपने सगे भाई के खिलाफ भाई के किडनैप का मामला दर्ज करवाया है।


बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट
श्रीकरणपुर थाने में दर्ज मामले में सूरतगढ़ तहसील के लडाना की रहने वाली संतोष पत्नी चंद्रपाल ने बताया कि उसके भाई बीकानेर निवासी सतपाल पुत्र रामकुमार ने सोमवार को घर में घुसकर उसके दूसरे भाई विजयपाल का किडनैप कर लिया। घटना के समय संतोष गांव तीन एफबी स्थित विजयपाल के घर पर ही थी। आरोपी सतपाल ने उसे पिस्टल दिखाई और विजयपाल को जीप में डालकर ले गए।

राजस्थान के इन 12 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा प्रचार, दिशा-निर्देश जारी


यह है विवाद
जांच अधिकारी एसआई बेगराज ने बताया कि सतपाल और विजयपाल का विवाह कुछ समय पहले एक ही परिवार में हुआ था। कुछ समय पहले विजयपाल की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद विजयपाल किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा। इससे सतपाल और उसके ससुराल के लोग नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते सतपाल ने घर में घुसकर विजयपाल का अपहरण कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सतपाल की तलाश में कुछ जगह दबिश भी दी गई, लेकिन अब तक उसका पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Brother kidnapped brother, showed sister a pistol and took her away from home


Shri Ganga Nagar. Brother kidnapped brother in village 3 FB of Srikaranpur area of Sriganganagar district. Both the accused and the victim are real brothers. Both of them were also married to real sisters in the same family. There is a dispute between the two brothers after the death of the victim's wife. On Monday, the accused and his in-laws together kidnapped the victim. The accused is a resident of Bikaner. In this regard, the victim's sister has filed a case of kidnapping against her own brother.


Sister filed a report
In the case registered at Srikaranpur police station, Santosh wife Chandrapal, resident of Ladana in Suratgarh tehsil, said that her brother Satpal son of Ramkumar, resident of Bikaner, entered the house on Monday and kidnapped her other brother Vijaypal. At the time of the incident, Santosh was at Vijaypal's house in FB 3 village. Accused Satpal showed him the pistol and took Vijaypal in the jeep.

Campaigning will stop today on these 12 Lok Sabha seats of Rajasthan, guidelines issued


this is the controversy
Investigating officer SI Begraj told that Satpal and Vijaypal were married some time ago in the same family. Vijaypal's wife died some time ago. After this Vijaypal started living with another woman. Satpal and his in-laws were angry with this. Due to this resentment, Satpal entered the house and kidnapped Vijaypal. The investigating officer said that some places were raided in search of the accused Satpal, but till now he has not been found. The police is investigating the matter