ब्लैकमेल कर महिला से रेप, परिवार को मारने की देता था धमकी, पीछा करते हुए पहुंचे पति से की मारपीट

Apr 16, 2024 - 23:36
Apr 17, 2024 - 10:22
 0
ब्लैकमेल कर महिला से रेप, परिवार को मारने की देता था धमकी, पीछा करते हुए पहुंचे पति से की मारपीट
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

ब्लैकमेल कर महिला से रेप, परिवार को मारने की देता था धमकी, पीछा करते हुए पहुंचे पति से की मारपीट

जयपुर। जयपुर में ब्लैकमेल कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। जॉब के बहाने ले जाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा। पीछा करते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे पति से आरोपी परिचित ने मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (कानोता) गौतम डोटासरा कर रहे हैं।


पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- बस्सी निवासी शंभूदयाल उनका पुराना परिचित है। फरवरी 2024 में जॉब के बहाने शंभूदयाल उसे घर से ले गया था और गेस्ट हाउस में ले जाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिवार मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा।


पीड़िता ने बताया कि गुमसुम रहने पर पति ने उससे कारण पूछा, लेकिन उसने बताया नहीं। शक होने पर पीछा करते हुए पति गेस्ट हाउस तक पहुंच गए। यहां आरोपी परिचित को कॉल कर बुलाने पर गेस्ट हाउस में पति के साथ उसने मारपीट की। घर पहुंचे पति के पूछने पर पत्नी ने आपबीती सुनाई। कानोता थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और जांच में जुटी है।