ज्वेलर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बोला- सट्टा लगवाकर 35 लाख लूटे, 3 लोगों के बताए नाम; घर में ही लगाया फंदा

 0
ज्वेलर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बोला- सट्टा लगवाकर 35 लाख लूटे, 3 लोगों के बताए नाम; घर में ही लगाया फंदा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ज्वेलर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बोला- सट्टा लगवाकर 35 लाख लूटे, 3 लोगों के बताए नाम; घर में ही लगाया फंदा

जयपुर। जयपुर में एक ज्वेलर ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले ज्वेलर ने वीडियो भी बनाया, जिसमें कुछ लोगों पर सट्टा लगवाकर 35 लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया। ज्वेलर ने अपनी मौत के जिम्मेदारों से 35 लाख रुपए लेकर घरवालों को दिलाने की पुलिस प्रशासन से अपील की है।

SHO (मुरलीपुरा) सुनील कुमार ने बताया- बंधु नगर, मुरलीपुरा निवासी राकेश प्रजापत (32) पुत्र श्रवण लाल प्रजापत ने सुसाइड किया है। वह अपने माता-पिता, भाई-भाभी, पत्नी और दो बच्चों के साथ यहां रहता था। घर के नीचे ही श्री श्याम ज्वेलर्स के नाम से दुकान करता था।

सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे दुकान बंद करके घर के अंदर चला गया और 2 मंजिला मकान की छत पर बने स्टोर में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। करीब आधे घंटे बाद ज्वेलर की भतीजी स्टोर में पहुंची तो वह फंदे से लटका मिला।

चाचा राकेश को फंदे से लटका देखकर भतीजी ने जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन भी छत पर पहुंचे तो स्टोर में राकेश को फंदे से लटका देखकर दंग रह गए। इसके बाद शोर मचा कर पड़ोसियों को बुलाया और फंदे से राकेश को नीचे उतारकर मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

मरने से पहले बनाया सुसाइड वीडियो
राकेश ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार योगेन्द्र राजावत उर्फ गोलू, डब्बू उर्फ विक्की शर्मा भौमियो जी मंदिर के पास रहता है।

इनके साथ नीलू बन्ना भी है, जिन्होंने मुझे शराब पिलाकर सट्‌टा खिलाया। ये मेरी मौत के जिम्मेदार है। इन लोगों ने मुझसे कम से कम 35 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस प्रशासन से मैं एक अपील करता हूं कि जो भी रुपए इन लोगों ने मेरे से लूटे हैं, वो मेरे घरवालों और बच्चों को मिल जाएं।

Jeweler made a video before suicide, said - looted 35 lakhs by betting, gave names of 3 people; hanged at home

Jaipur. A jeweler committed suicide by hanging himself in Jaipur. Before dying, the jeweler also made a video in which he accused some people of looting Rs 35 lakh by betting. The jeweler has appealed to the police administration to collect Rs 35 lakh from those responsible for his death and return it to his family.

SHO (Murlipura) Sunil Kumar said- Rakesh Prajapat (32), son of Shravan Lal Prajapat, resident of Bandhu Nagar, Murlipura, has committed suicide. He lived here with his parents, brother-sister-in-law, wife and two children. He used to run a shop under the name of Shri Shyam Jewellers.

On Monday, around 2 pm, he closed his shop and went inside the house and committed suicide by hanging himself with a saree in the store built on the roof of a two-storey house. After about half an hour, when the jeweler's niece reached the store, he was found hanging.

Seeing uncle Rakesh hanging, the niece started screaming loudly. Hearing the girl's scream, the family members also reached the terrace and were stunned to see Rakesh hanging in the store. After this, he made noise and called the neighbors and brought down Rakesh from the noose and took him to Manipal Hospital. Doctors declared Rakesh dead in the hospital. Police reached the medical information and sent the body to the mortuary of Kanwatiya Hospital for postmortem.

Made suicide video before dying
Rakesh made a video before suicide, in which he said that those responsible for my death, Yogendra Rajawat alias Golu, Dabbu alias Vicky Sharma live near Bhomio Ji temple.

Neelu Banna is also with him, who made me drink liquor and made me take bets. He is responsible for my death. These people looted at least Rs 35 lakh from me. I make an appeal to the police administration that whatever money these people have looted from me should be returned to my family and children.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT