राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट, पुनर्गठन को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट, पुनर्गठन को लेकर सौंपा ज्ञापन
. .

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट, पुनर्गठन को लेकर सौंपा ज्ञापन

जयपुर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी, महामंत्री पदम पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा एवं न्यायालय कर्मचारी बचत साख सहकारी समिति जयपुर के अध्यक्ष अनिल पारीक ने विधानसभा में डिप्टी सीएम श्रीमती दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर संघ प्रतिनिधियों ने न्यायिक कर्मचारी संघ के पुनर्गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा। डिप्टी सीएम ने ज्ञापन पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए वित्त विभाग को अविलंब प्रेषित करने के आदेश दिए।

संघ प्रतिनिधियों ने इस सहयोग और तत्परता के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि पुनर्गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी।