डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से निकाले लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग, इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द

 0
डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से निकाले लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग, इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से निकाले लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग, इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द

जयपुर। राजस्थान में आर्गन ट्रांसप्लांट मामले में एक के बाद एक नामी अस्पताल फंसते जा रहे है। जहां पर फर्जी तरीके से लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग निकाले गए है। राजधानी जयपुर में अब तक तीन बड़े निजी अस्पतालों के आर्गन ट्रांसप्लांट के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए है।

वहीं अब भी जयपुर में कई बड़े अस्पताल जांच के दायरे में है। जिनके भी रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते है। इसके अलावा आर्गन ट्रांसप्लांट के इस खेल में अब प्रदेश के कई बड़े अस्पताल भी शामिल हो सकते है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से अब मणिपाल अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। इससे पहले फोर्टिस अस्पताल और ईएचसीसी अस्पताल के आर्गन ट्रांसप्लांट का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था।


जयपुर पुलिस आज डॉक्टर्स से कराएगी आमना—सामना..
आर्गन ट्रांसप्लांट मामले में जयपुर पुलिस की ओर से चार बांग्लादेशी नागरिको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है। जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की ओर से अब कल इन आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले आज पुलिस इन आरोपियो को और डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पुलिस मालूम करेगी कि जयपुर में अंगों के खरीदने बेचने के गिरोह में कौन कौन शामिल है।

विदेशों से लाए गए, जयपुर में निकाले गए अंग..
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में नुरुल इस्लाम (57), मेहंदी हसन (24), मोहम्मद अहसानुल (32) और मोहम्मद आज़ाद हुसैन (30) हैं। चारों के अंगों का प्रत्यारोपण जयपुर स्थित अस्पतालों में किए थे। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इन आरोपियों ने हरियाणा पुलिस को जांच में बताया कि इस गिरोह में रांची निवासी मुर्तजा अंसारी सहित कई दलाल शामिल है। जिन्होंने इन्हें अंग बेचने का लालच दिया। जिसके बाद इन्हें पासपोर्ट बनाकर कोलकात्ता, गुरुग्राम या अन्य शहरों में लाया गया और जयपुर के अस्पतालों में इनके अंग निकाले गए। वहीं पुलिस इस गिरोह में शामिल फरार दलालों की भी तलाश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Doctors fraudulently removed kidneys, liver and other organs from people, registration of these hospitals cancelled.

Jaipur. In Rajasthan, one well-known hospital after another is getting trapped in the Argon transplant case. Where people's kidneys, liver and other organs have been removed fraudulently. So far, organ transplant registrations of three big private hospitals in the capital Jaipur have been cancelled.

Many big hospitals in Jaipur are still under investigation. Whose registration can also be cancelled. Apart from this, now many big hospitals of the state can also participate in this game of organ transplant.

Now the registration of Manipal Hospital has been canceled by the Medical Education Department. Earlier, the registration of organ transplant of Fortis Hospital and EHCC Hospital was cancelled.


Jaipur Police will make you face to face with doctors today..
In the Argon Transplant case, Jaipur Police has arrested four Bangladeshi citizens on production warrant and brought them to Jaipur. Who are being interrogated on remand. Now tomorrow these accused will be presented in the court again by the police. Earlier today, the police will interrogate these accused by making them sit face to face and the doctors and other staff. Police will find out who is involved in the organ buying and selling gang in Jaipur.

Organs brought from abroad, removed in Jaipur..
Let us tell you that the arrested accused are Nurul Islam (57), Mehndi Hasan (24), Mohammad Ahsanul (32) and Mohammad Azad Hussain (30). The organs of all four were transplanted in hospitals located in Jaipur. Whom the police is interrogating. These accused told Haryana Police during investigation that this gang includes many brokers including Ranchi resident Murtaza Ansari. Who lured them to sell their organs. After which passports were made and they were brought to Kolkata, Gurugram or other cities and their organs were removed in the hospitals of Jaipur. At the same time, the police is also searching for the absconding brokers involved in this gang.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT